बीएमडब्ल्यू एम8 व 840आई भारत में आई नजर, जाने कब होगी लॉन्च

कोरोना वायरस के चलते अधिकतर कार कंपनियों ने भारत में अपने नये मॉडल को टाल दिया है। बीएमडब्ल्यू भी जल्द ही भारत में नई कार लाने वाली है लेकिन अब इसमें भी देर हो सकती है।

बीएमडब्ल्यू एम8 व 840आई इंडिया स्पाई फोटो लॉन्च जानकारी

बीएमडब्ल्यू ने अभी तक 8 सीरिज को भारत में लॉन्च नही किया है, हालांकि कंपनी ने भारतीय वेबसाईट में इसकी जानकारी दी है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे भारत में जल्द ही लॉन्च कर सकती है।

बीएमडब्ल्यू एम8 व 840आई इंडिया स्पाई फोटो लॉन्च जानकारी

हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई है जिससे पता चलता है कि बीएमडब्ल्यू इन कारों को भारत में निर्यात किया गया है। इन कारों को कवर के साथ देखा जा सकता है, साथ इनका लॉन्च तय माना जा रहा है।

बीएमडब्ल्यू एम8 व 840आई इंडिया स्पाई फोटो लॉन्च जानकारी

बीएमडब्ल्यू के 8 सीरिज की बात करें तो कंपनी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसके चार ट्रिम में बेचती है, भारत में इसके जी16, जो कि चार दरवाजें वाली ग्रेन कूपे वैरिएंट है, को ला सकती है।

बीएमडब्ल्यू एम8 व 840आई इंडिया स्पाई फोटो लॉन्च जानकारी

बीएमडब्ल्यू इसमें टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल व डीजल इंजन का उपयोग करती है। बीएमडब्ल्यू 840आई का 3.0 लीटर पेट्रोल इंजन 340 बीएचपी व 500 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करती है, इसके 840डी का 3.0 लीटर डीजल इंजन 315 बीएचपी का पॉवर व 680 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

बीएमडब्ल्यू एम8 व 840आई इंडिया स्पाई फोटो लॉन्च जानकारी

वहीं एम8 मॉडल की बात करें तो इसमें 4.4 लीटर वी8 ट्विन टर्बो एस63 पेट्रोल इंजन लगाया गया है। इनमें 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। यह इंजन 591 बीएचपी का पॉवर तथा 750 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है

बीएमडब्ल्यू एम8 व 840आई इंडिया स्पाई फोटो लॉन्च जानकारी

बीएमडब्ल्यू एम8 सिर्फ 3.3 सेकंड में 0 - 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर सकता है, इसकी अधिकतम गति 250 किमी/घंटा है। अनुमानित है कि 840आई की कीमत 1.5 करोड़ रुपये के आस-पास रखी जा सकती है, वहीं एम8 की कीमत 2 करोड़ रुपये के आस-पास रखी जा सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New BMW M8 and 840i Spied in India. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, March 24, 2020, 16:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X