BMW M5 Facelift Spied In India: बीएमडब्ल्यू एम5 फेसलिफ्ट भारत में आई नजर, अगले साल होगी लॉन्च

लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया अपनी लग्जरी सेडान बीएमडब्ल्यू एम5 फेसलिफ्ट को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस सेडान कार को बीते जून 2020 में पेश किया था। अब इस कार को भारत में देखा गया है और इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

BMW M5 Facelift Spied In India: बीएमडब्ल्यू एम5 फेसलिफ्ट भारत में आई नजर, अगले साल होगी लॉन्च

क्रेजी कार इंडिया द्वारा जारी इन तस्वीरों में इस कार को साफ तौर पर देखा जा सकता है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इसके कुछ ही हिस्सों को कैमोफ्लार्ज किया गया है। इस कार को टोइंग ट्रक से उतारते हुए देखा जा सकता है।

BMW M5 Facelift Spied In India: बीएमडब्ल्यू एम5 फेसलिफ्ट भारत में आई नजर, अगले साल होगी लॉन्च

बता दें कि कंपनी ने इस कार को डायनामिक और किफायती बनने का प्रयास किया है। इस परफॉर्मेंस सेडान यानी ‘सुपर सलून' कार को दो वैरिएंट स्टैंडर्ड और कॉम्पटीशन में पेश किया जाएगा। इस कार को 1.04 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया जाएगा।

BMW M5 Facelift Spied In India: बीएमडब्ल्यू एम5 फेसलिफ्ट भारत में आई नजर, अगले साल होगी लॉन्च

इसके एक्सटीरियर की बात करें तो इस कार में एल-शेप्ड एडाप्टिव लेजर हेडलैंप, सिंगल पीस डबल-स्लेट किडनी ग्रिल, इम्प्रूव्ड बंपर एयरो, 3डी एलईडी टेललाइट्स, बिल्कुल नए डैंपर्स, 20-इंच के एलॉय व्हील्स और कुछ एलीमेंट्स कंपनी की रेंज-टॉपिंग परफॉर्मेंस जीटी, एम8 से लिए गए हैं।

BMW M5 Facelift Spied In India: बीएमडब्ल्यू एम5 फेसलिफ्ट भारत में आई नजर, अगले साल होगी लॉन्च

कंपनी ने इस कार को 5 नए कलर ऑप्शन में पेश किया है, जिसमें दो रेगुलर और तीन बीएमडब्ल्यू इंडीविजुअल च्वाइस हैं। इन रंगों में ब्रैंड्स हैच ग्रे, मोटेगी रेड, तंजनाइट ब्लू 2, एवेंचरीन रेड 2 और फ्रोजेन ब्लूस्टोन कलर शामिल हैं। तस्वीरों में देखी गई बीएमडब्ल्यू एम5 हैच ग्रे कलर में है।

BMW M5 Facelift Spied In India: बीएमडब्ल्यू एम5 फेसलिफ्ट भारत में आई नजर, अगले साल होगी लॉन्च

वहीं इसके इंटीरियर की बात करें तो इस कार के अंदर 12.3-इंच टच-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसके अलावा बीएमडब्ल्यू एम5 में कंपनी के बीएमडब्ल्यू आईड्राइव 7.0 सॉफ्टवेयर के साथ लाइव कॉकपिट दिया गया है।

BMW M5 Facelift Spied In India: बीएमडब्ल्यू एम5 फेसलिफ्ट भारत में आई नजर, अगले साल होगी लॉन्च

इसके अलावा इस कार में क्लाउड-बेस्ड नेविगेशन और कई अन्य बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। खास बात यह है कि कंपनी ने बीएमडब्ल्यू एम5 में चार ड्राइविंग मोड कम्फर्ट, स्पोर्ट, स्पोर्ट+ और ट्रैक दिए हैं। इस कार में 4.4-ली. ‘एम ट्विनपॉवर टर्बो' ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन लगाया गया है।

BMW M5 Facelift Spied In India: बीएमडब्ल्यू एम5 फेसलिफ्ट भारत में आई नजर, अगले साल होगी लॉन्च

जहां इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट में यह इंजन 6,000 आरपीएम पर 592 बीएचपी की पॉवर और 1,800-5,600 आरपीएम के बीच 750 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है, वहीं इसके कॉम्पटीशन वैरिएंट में यही इंजन 6,000 आरपीएम पर 617 बीएचपी की पॉवर और 1,800-5,860 आरपीएम के बीच 750 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW M5 Spied In India Expected Launch Next Year Features Engine Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, October 12, 2020, 17:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X