BMW M3 Pre-Production Model Video: बीएमडब्ल्यू एम3 के प्री-प्रोडक्शन मॉडल का वीडियो हुआ जारी

कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने साल 2019 में अपनी सातवीं जनरेशन 3-सीरीज सेडान को पेश किया था। इसके बाद से ही माना जा रहा था कि कंपनी अपनी परफॉर्मेंस 'एम' वर्जन को भी पेश कर सकती है। अब बीएमडब्ल्यू ने अपनी एम3 का एक वीडियो जारी किया है।

BMW M3 Pre-Production Model Video: बीएमडब्ल्यू एम3 के प्री-प्रोडक्शन मॉडल का वीडियो हुआ जारी

इस वीडियो में बीएमडब्ल्यू एम3 की हाईलाइट्स के बारे में दिखाया गया है। इस वीडियो में बीएमडब्ल्यू एम के हेट ऑफ ड्राइविंग डाइनामिक्स क्रिस्चिअन फ्लैसा और एम3/एम4 के हेड ऑफ ड्राइविंग डाइनामिक्स पीटर स्क्मिड ने इस कार के बारे में बताया है।

BMW M3 Pre-Production Model Video: बीएमडब्ल्यू एम3 के प्री-प्रोडक्शन मॉडल का वीडियो हुआ जारी

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आने वाली बीएमडब्ल्यू एम3 के ड्राइविंग डाइमेंशन को कितनी एहतियात से बनाया गया है। वीडियो में देखा गया है कि यह कार बम्पी सड़कों पर भी बेहतरीन पकड़ रखती है। इस कार को दो तरह टेस्टिंग कंडीशन में टेस्ट किया गया है।

BMW M3 Pre-Production Model Video: बीएमडब्ल्यू एम3 के प्री-प्रोडक्शन मॉडल का वीडियो हुआ जारी

जिससे यह पता चलता है कि नई एम3 में बेहतरीन बैलेंस और राइडिंग कम्फर्ट मिलता है। फ्लैसा की माने तो यह कार एक प्री-प्रोडक्शन मॉडल है, जिसे फाइन-ट्यूनिंग की जरूरत है। जानकारी के अनुसार 2021 बीएमडब्ल्यू एम3 के रियर व्हील ड्राइव व ऑल व्हील ड्राइव फॉरमेट में पेश किया जाएगा।

BMW M3 Pre-Production Model Video: बीएमडब्ल्यू एम3 के प्री-प्रोडक्शन मॉडल का वीडियो हुआ जारी

हाल ही में सामने आईं कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार नई एम3 को दो वैरिएंट में बाजार में उतारा जाएगा। इस कार के पहले आरडब्ल्यूडी प्योर वैरिएंट को पहले लॉन्च किया जाएगा और फिर इसके एक्सड्राइव वैरिएंट को साल 2021 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है।

इसके इंजन की बात करें तो इसमें 3.0-लीटर, ट्विन-टर्बो, इनलाइन-6 पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जाएगा। यह इंजन 473 बीएचपी की पॉवर और 600 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस कार के पहले वैरिएंट को मैन्युअल और दूसरे वैरिएंट को ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है।

BMW M3 Pre-Production Model Video: बीएमडब्ल्यू एम3 के प्री-प्रोडक्शन मॉडल का वीडियो हुआ जारी

आपको बता दें हाल ही में बीएमडब्ल्यू ने अपनी ‘एम' सीरीज की ही परफॉर्मेंस सेडान एम5 का खुलासा किया है। कंपनी इस कार को 1.04 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है। इस कार को भी साल 2021 में बाजार में उतारा जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW M3 Pre Production Model Video Released Officially Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 1, 2020, 11:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X