YouTube

BMW M3 Bright Green Teaser: बीएमडब्ल्यू एम3 का नया टीजर जारी, नए हरे रंग में होगी पेश

जर्मन कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू अपनी नई सेडान बीएमडब्ल्यू एम3 का 23 सितंबर को खुलासा करने वाली है। लेकिन इसके पहले ही कंपनी ने अपनी इस सेडान कार का टीजर जारी किया है। इसके अलावा माना जा रहा है कि बीएमडब्ल्यू 2021 एम3 के साथ अपनी कूपे कार एम4 का भी खुलासा करेगी।

BMW M3 Bright Green Teaser: बीएमडब्ल्यू एम3 का नया टीजर जारी, नए हरे रंग में होगी पेश

कंपनी द्वारा जारी टीजर तस्वीरों को देख कर समझा जा सकता है कि बीएमडब्ल्यू एम 3 को एक नए कलर 'आइस्ल ऑफ मैन ग्रीन' में पेश किया जाएगा। ये नई टीज़र तस्वीरें हमें कार के फ्रंट डिजाइन के बारे में स्पष्ट अंदाजा लगाने में मदद कर रही हैं।

BMW M3 Bright Green Teaser: बीएमडब्ल्यू एम3 का नया टीजर जारी, नए हरे रंग में होगी पेश

इस कार में एक बड़ी किडनी ग्रिल देखने को मिलती है, जिसे हरे रंग के धुएं के माध्यम से छुपाने की कोशिश की गई है। इसके साथ इस कार में यूनीक हेडलैम्प यूनिट लगाई गई हैं। आपको बता दें कि यह बीएमडब्ल्यू की एम सीरीज की कार है।

BMW M3 Bright Green Teaser: बीएमडब्ल्यू एम3 का नया टीजर जारी, नए हरे रंग में होगी पेश

जिसके चलते इसमें ब्लैक्ड-आउट ट्रीटमेंट के साथ सूक्ष्म बैजिंग का इस्तेमाल किया जाएगा। इनकी वजह से कार को अतिरिक्त सौंदर्य मिलता है। टीजर तस्वीरों में एम3 के रियर प्रोफाइल को भी दिखाया गया है, जहां रिवोक्ड रियर डिफ्यूज़र, क्वाड एग्जॉस्ट पाइप और साफ-सुथरे डिज़ाइन का ट्रंक दिया है।

BMW M3 Bright Green Teaser: बीएमडब्ल्यू एम3 का नया टीजर जारी, नए हरे रंग में होगी पेश

कुछ समय पहले सामने आईं रिपोर्ट्स के अनुसार नई एम3 को दो वैरिएंट में बाजार में उतारा जाएगा। इस कार के पहले आरडब्ल्यूडी प्योर वैरिएंट को पहले लॉन्च किया जाएगा और फिर इसके एक्सड्राइव वैरिएंट को साल 2021 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है।

BMW M3 Bright Green Teaser: बीएमडब्ल्यू एम3 का नया टीजर जारी, नए हरे रंग में होगी पेश

इसके इंजन की बात करें तो इसमें 3.0-लीटर, ट्विन-टर्बो, इनलाइन-6 पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जाएगा। यह इंजन 473 बीएचपी की पॉवर और 600 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस कार के पहले वैरिएंट को मैन्युअल और दूसरे वैरिएंट को ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है।

BMW M3 Bright Green Teaser: बीएमडब्ल्यू एम3 का नया टीजर जारी, नए हरे रंग में होगी पेश

आपको बता दें कुछ समय पहले ही बीएमडब्ल्यू ने अपनी ‘एम' सीरीज की ही परफॉर्मेंस सेडान एम5 का खुलासा किया है। कंपनी इस कार को 1.04 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है। इस कार को भी साल 2021 में बाजार में उतारा जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW M3 New Teaser Revealed Green Color Scheme Debut On 23 September Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, September 22, 2020, 11:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X