BMW India Resumes Production Operations: बीएमडब्ल्यू ने चेन्नई के संयंत्र में उत्पादन किया शुरु

देश भर में 1 जून से लॉकडाउन समाप्त होने के बाद बीएमडब्ल्यू ने चेन्नई में अपने संयंत्र को खोल दिया है। सरकार द्वारा जारी किये गए नए दिशा निर्देशों अनुसार कंपनी अपने 50 प्रतिशत कार्य क्षमता के साथ उत्पादन शुरू कर रही है। बीएमडब्ल्यू संयंत्र में कर्मचारियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किये हैं। संयंत्र में हर कर्मचारी की रोजाना तापनाम जांच और मेडिकल टेस्ट किया जा रहा है।

BMW India Resumes Production Operations: बीएमडब्ल्यू ने चेन्नई के संयंत्र में उत्पादन किया शुरु

इसके साथ ही कर्मचारियों को हैंड सैनिटाइजर, मास्क और फेस शील्ड पहन कर काम करने की सलाह दी गई है। प्लांट में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है। कंपनी ने ग्रीन और ऑरेंज जोन में स्थित शोरूम और सर्विस सेंटरों को शुरू कर दिया है।

BMW India Resumes Production Operations: बीएमडब्ल्यू ने चेन्नई के संयंत्र में उत्पादन किया शुरु

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भारत में डॉक्टरों के लिए स्पेशल आफ्टर सेल सर्विस देने की घोषणा की है। यह सेवा उन डॉक्टरों को दिए जायेंगे जिनके पास बीएमडब्ल्यू या मिनी की कार या बाइक है। भारत में बीएमडब्ल्यू डीलर्स डॉक्टरों को कॉम्प्लिमेंटरी इंजन ऑयल सर्विस भी प्रदान करेंगी। कंपनी कोविड-19 (COVID-19) से लड़ रहे डॉक्टरों की सराहना के लिए ये सर्विस दे रही है।

BMW India Resumes Production Operations: बीएमडब्ल्यू ने चेन्नई के संयंत्र में उत्पादन किया शुरु

बीएमडब्ल्यू इंडिया कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य के लिए 3 करोड़ रुपये सहायता कोष में दान किया है। बीएमडब्ल्यू ने चेन्नई के चेंगलपट्टू प्लांट के पास स्थित सरकारी जनरल अस्पताल में मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड का निर्माण कर रही है। इसके अलावा कंपनी दिल्ली और चेन्नई के अस्पतालों में आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति भी कर रही है।

BMW India Resumes Production Operations: बीएमडब्ल्यू ने चेन्नई के संयंत्र में उत्पादन किया शुरु

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने कारों की बिक्री के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है जिसके तहत कारों की ऑनलाइन बुकिंग अथवा बिक्री की जाएगी। इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की मदद से ग्राहक कार के विभिन्न वेरिएंट को चुन सकते हैं और बुकिंग के साथ भुगतान भी कर सकते हैं।

BMW India Resumes Production Operations: बीएमडब्ल्यू ने चेन्नई के संयंत्र में उत्पादन किया शुरु

बीएमडब्ल्यू कार की खरीद के लिए ऑनलाइन फाइनेंसिंग स्कीम भी पेश किया है जिससे ग्राहकों को कम ब्याज पर कार लोन और ईएमआई के आसान भुगतान का विकल्प दिया जा रहा है।

BMW India Resumes Production Operations: बीएमडब्ल्यू ने चेन्नई के संयंत्र में उत्पादन किया शुरु

बीएमडब्ल्यू ने हाल ही में भारत में एम8 कूपे व ग्रैन कूपे को डिजिटल तरीके से लॉन्च किया है। बीएमडब्ल्यू ने पहली बार 8 सीरिज को भारत में लाया है तथा इसकी कीमत 1.29 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लाया है। कंपनी ने इसके दोनों मॉडल को बीएस6 पेट्रोल अवतार में लाया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW India production resumes at Chennai plant details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 2, 2020, 20:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X