बीएमडब्ल्यू इंडिया प्रेसीडेंट व सीईओ रूद्रतेज सिंह का हुआ निधन, कार्डिएक अरेस्ट बनी वजह

आज का दिन ऑटो जगत के लिए एक दुखद समाचार लेकर आया है, बीएमडब्ल्यू इंडिया के प्रेसीडेंट व सीईओ रूद्रतेज सिंह का आज आकस्मिक निधन हो गया है। खबर है कि कार्डिएक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हुई है।

बीएमडब्ल्यू इंडिया प्रेसीडेंट व सीईओ रूद्रतेज सिंह का हुआ निधन, कार्डिएक अरेस्ट बनी वजह

रूद्रतेज सिंह, भारत में बीएमडब्ल्यू के सीईओ व चीफ एक्सक्युटिव ऑफिसर थे। उन्होंने भारत में कंपनी की कार्यभार 1 अगस्त 2019 को संभाली थी, उनकी उम्र 46 वर्ष थी। कंपनी ने भी इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजली दी है तथा उनके परिवार व चाहने वालों के साथ संवेदना व्यक्त की है।

बीएमडब्ल्यू इंडिया प्रेसीडेंट व सीईओ रूद्रतेज सिंह का हुआ निधन, कार्डिएक अरेस्ट बनी वजह

रूद्रतेज सिंह के पास 25 साल का लंबा लीडरशिप अनुभव था तथा इस दौरान उन्होंने ऑटोमोटिव व गैर ऑटोमोटिव दोनों ही क्षेत्र में काम किया है। बीएमडब्ल्यू में आने से पहले वह रॉयल एनफील्ड के ग्लोबल प्रेसीडेंट के तौर पर काम कर रहे थे।

बीएमडब्ल्यू इंडिया प्रेसीडेंट व सीईओ रूद्रतेज सिंह का हुआ निधन, कार्डिएक अरेस्ट बनी वजह

रूद्रतेज सिंह यूनिलीवर व अन्य ऐसी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में काम कर चुके है तथ रॉयल एनफील्ड में आने से पहले 16 साल काम कर चुके थे। उन्होंने ऑटो जगत में रूडी नाम से भी जाना जाता था तथा दिल्ली विश्वविधालय से अपना ग्रैजुएशन किया था।

बीएमडब्ल्यू इंडिया प्रेसीडेंट व सीईओ रूद्रतेज सिंह का हुआ निधन, कार्डिएक अरेस्ट बनी वजह

उनके बीते जाने की खबर से कुछ दिन पहले ही बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के एक और बड़े अधिकारी मिहिर दयाल का शोक समाचार आया था। मिहिर दयाल कंपनी के सेल्स डायरेक्टर थे तथा कुछ समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे।

बीएमडब्ल्यू इंडिया प्रेसीडेंट व सीईओ रूद्रतेज सिंह का हुआ निधन, कार्डिएक अरेस्ट बनी वजह

कंपनी ने कहा है कि रूद्रतेज सिंह भारत में मुश्किल समय में बेहतर विजन के साथ चलाया है तथा देश भर में डीलर नेटवर्क को और भी मजबूत करने का काम किया है। वर्तमान में कंपनी ने कार्यकारी तौर पर चीफ फिनेंशियल ऑफिसर अर्लिन्दो तेइक्सरा को अंतरिम प्रेसीडेंट नियुक्त किया है।

बीएमडब्ल्यू इंडिया प्रेसीडेंट व सीईओ रूद्रतेज सिंह का हुआ निधन, कार्डिएक अरेस्ट बनी वजह

रूद्रतेज सिंह का इस तरह के आकस्मिक निधन ने सभी को चौंका दिया है। ड्राइवस्पार्क परिवार, रूद्रतेज सिंह के परिवार, दोस्त व उनके चाहने वालों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW India President & CEO, Rudratej Singh Passes Away.Read in Hindi.
Story first published: Monday, April 20, 2020, 17:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X