Vikram Pawah Appointed As BMW India President: बीएमडब्ल्यू इंडिया ग्रुप के नए प्रेसिडेंट विक्रम पावा

बीएमडब्ल्यू इंडिया ग्रुप ने भारत में अध्यक्ष के तौर पर विक्रम पावा को नियुक्त कर दिया है। विक्रम पावा आने वाले 1 अगस्त 2020 से भारत में बीएमडब्ल्यू इंडिया ग्रुप के अध्यक्ष पद संभालना शुरू करेंगे। इस साथ ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में भी काम करना होगा।

Vikram Pawah Appointed As BMW India President: विक्रम पावा बीएमडब्ल्यू इंडिया ग्रुप के नए प्रेसिडेंट

बता दें कि पावा को साल 2017 में बीएमडब्ल्यू इंडिया ग्रुप में अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया था। इसके बाद विक्रम पावा को साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लिए चीफ एग्जक्यूटिव ऑफिसर के तौर पर नियुक्त किया गया।

Vikram Pawah Appointed As BMW India President: विक्रम पावा बीएमडब्ल्यू इंडिया ग्रुप के नए प्रेसिडेंट

अप्रैल 2020 में बीएमडब्ल्यू इंडिया ग्रुप के प्रेसिडेंट और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रुद्रतेज सिंह का निधन हो गया और इसके बाद कंपनी के इंडिया ग्रुप के लिए एक अभूतपूर्व स्थिति पैदा हो गई थी। रुद्रतेज के बाद कंपनी के चीफ फाइनेंस ऑफिसर अरलिन्दो तिक्सिरा को ही प्रसिडेंट पद की जिम्मेदारी सौंप दी गई थी।

Vikram Pawah Appointed As BMW India President: विक्रम पावा बीएमडब्ल्यू इंडिया ग्रुप के नए प्रेसिडेंट

बता दें कि विक्रम पावा को साल 2015 में हार्ले डेविड्सन का मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया था, जिसके बाद साल 2017 में उन्होंने बीएमडब्ल्यू की ओर रुख किया था। इस बात की जानकारी बीएमडब्ल्यू ग्रुप के सीनियर वाइस प्रसिडेंट, रीजन एशिया-पेसिफिक, ईस्टर्न यूरोप, मिडिल ईस्ट एंड अफ्रीका, हेंड्रिक वॉन कुएनहेम ने दी है।

Vikram Pawah Appointed As BMW India President: विक्रम पावा बीएमडब्ल्यू इंडिया ग्रुप के नए प्रेसिडेंट

उन्होंने इस बारे में कहा कि "भारत ऑटोमोटिव कंपनियों के लिए एक प्राथमिक बाजार है और यहां लग्जरी वाहनों का भविष्य काफी बेहतर है। मौजूदा कोरोना महामारी के कारण चुनौतीपूर्ण व्यावसायिक स्थिति में बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया को नेविगेट करने के लिए पावा एक सही उम्मीवार हैं।"

Vikram Pawah Appointed As BMW India President: विक्रम पावा बीएमडब्ल्यू इंडिया ग्रुप के नए प्रेसिडेंट

आगे उन्होंने कहा कि "हमें पूरा विश्वास है कि उनकी रणनीति और सोच कंपनी के लिए फायदेमंद रहेगी और भारतीय बाजार में हम और मजबूत होंगे।" बता दें कि पावा बीएमडब्ल्यू के साथ ऐसे समय में जुड़े जब कंपनी विश्व स्तर पर अपना शीर्ष स्थान खो दिया था।

Vikram Pawah Appointed As BMW India President: विक्रम पावा बीएमडब्ल्यू इंडिया ग्रुप के नए प्रेसिडेंट

भारत में भी बीएमडब्ल्यू की स्थिति कमजोर हो रही थी और चुंकि भारत कंपनी के लिए एक बहुत बड़ी मार्केट है, इसलिए यहां स्थिति को सुधारने की जरूरत थी। मौजूदा समय में बीएमडब्ल्यू की भारत में बेहतरीन लग्जरी कार मौजूद हैं और इस साल के अंत तक कंपनी कई और कारें पेश करने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW India Group Appoints Vikram Pawah As New Company President Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 20, 2020, 13:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X