BMW Opens First Retail Store In India: बीएमडब्ल्यू ने भारत में खोला पहला रिटेल स्टोर, जानें

बीएमडब्ल्यू ने भारत में पहले रिटेल स्टोर का उद्घाटन किया है। इस रिटेल स्टोर को हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित कंपनी के शोरूम में शुरू किया गया है। इस रिटेल स्टोर में कंपनी कई तरह के उत्पाद उपलब्ध किये हैं जिनमे खाने-पीने की चीजें भी शामिल हैं। स्टोर में बीएमडब्ल्यू और मिनी कारों के लिए अलग डिस्प्ले जोन बनाया गया है।

BMW Opens First Retail Store In India: बीएमडब्ल्यू ने भारत में खोला पहला रिटेल स्टोर, मिलेंगे कई प्रोडक्ट्स

इसके अलावा स्टोर में एक्सेसरीज सेक्शन के साथ कैफे सेक्शन भी शुरू किया है जिसे मशहूर कंपनी कैफे टोकाई संचालित कर रही है। इसमें ग्राहक कई तरह की कॉफी और स्नैक्स का लुत्फ उठा सकते हैं।

BMW Opens First Retail Store In India: बीएमडब्ल्यू ने भारत में खोला पहला रिटेल स्टोर, मिलेंगे कई प्रोडक्ट्स

कंपनी ने इस स्टोर में लाइफस्टाइल सेक्शन खोला है, इसमें पुरुष और महिलाओं के साथ बच्चों के भी कई प्रकार के कपड़े और गारमेंट्स उपलब्ध किये गए हैं। लाइफस्टाइल सेक्शन में बीएमडब्ल्यू कार, बाइक और मोटरस्पोर्ट कलेक्शन के साथ, क्लासिक कलेक्शन की मौजूद है।

BMW Opens First Retail Store In India: बीएमडब्ल्यू ने भारत में खोला पहला रिटेल स्टोर, मिलेंगे कई प्रोडक्ट्स

बच्चों के लिए बीएमडब्ल्यू मिनिएचर कलेक्शन और किड्स कलेक्शन भी उपलब्ध किया गया है। लाइफस्टाइल सेक्शन में कंपनी कारों के कुछ पुराने क्लासिक कलेक्शन भी बेच रही है।

BMW Opens First Retail Store In India: बीएमडब्ल्यू ने भारत में खोला पहला रिटेल स्टोर, मिलेंगे कई प्रोडक्ट्स

वहीं, मिनी के कलेक्शन में, न्यू मिनी 2020 कलेक्शन और मिनी 60 इयर्स कलेक्शन बेचा जा रहा है। इन सभी उत्पादों को स्टोर के अंदर लगे डिस्प्ले के जरिये ग्राहकों को दिखाया रहा है। इस डिस्प्ले पर ग्राहक बीएमडब्ल्यू के पसंदीदा कलेक्शन को आर्डर कर सकते हैं।

BMW Opens First Retail Store In India: बीएमडब्ल्यू ने भारत में खोला पहला रिटेल स्टोर, मिलेंगे कई प्रोडक्ट्स

ग्राहकों को सामान के होने डिलीवरी का भी विकल्प दिया जा रहा है। बीएमडब्ल्यू स्टोर पर लाइट वेट साइकिलों को भी प्रदर्शित किया गया है। यह चौथे जनरेशन के साइकिल हैं जिन्हे हलके और मजबूत फ्रेम से बनाया गया है।

BMW Opens First Retail Store In India: बीएमडब्ल्यू ने भारत में खोला पहला रिटेल स्टोर, मिलेंगे कई प्रोडक्ट्स

स्टोर पर एक बड़ा डिस्प्ले लगाया गया है जो ग्राहकों को बीएमडब्ल्यू के प्रोडक्ट के बारे मैं जानकारी देता है। आर्टिफीसियल इंटेलेजन्स आधारित यह डिस्प्ले ग्राहक को सही कार का चुनाव करने में भी मदद करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW inaugurates first retail store in India. Read in Hindi.
Story first published: Friday, August 21, 2020, 10:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X