BMW i8 Hybrid Sports Car Discontinued: बीएमडब्ल्यू आई8 हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार हुई बंद

बीएमडब्ल्यू (BMW) ने आई8 हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार कार का उत्पादन बंद कर दिया है। कंपनी ने बीएमडब्ल्यू आई8 हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार को फेयरवेल देने के लिए इसके उत्पादन के आखिरी दिन एक छोटा सा सेलिब्रेशन आयोजित किया था।

BMW i8 Hybrid Sports Car Discontinued: बीएमडब्ल्यू आई8 हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार बंद

बीएमडब्ल्यू आई8 को दुनिया भर में सफलता मिली है तथा इसका कारण भविष्य वाली डिजाईन तथा नई तकनीक थी। इसे 2013 में लाया गया था तथा इसके सफलता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि दिंसबर, 2019 तक इसकी 20,000 यूनिट बेचीं जा चुकी है।

BMW i8 Hybrid Sports Car Discontinued: बीएमडब्ल्यू आई8 हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार बंद

रोचक बात यह है कि बीएमडब्ल्यू आई8 दुनिया की पहली मास प्रोडक्शन वाली कार थी जिसमें लेजर हेडलाइट का इस्तेमाल किया गया था। बीते गुरूवार को बीएमडब्ल्यू आई8 के कुछ आखिरी यूनिट का उत्पादन किया गया था, यह एक आई8 रोडस्टर थी जिसे खास पोर्तिमो ब्लू रंग में रखा गया है।

BMW i8 Hybrid Sports Car Discontinued: बीएमडब्ल्यू आई8 हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार बंद

करीब 200 लोगों के सामने, बीएमडब्ल्यू आई8 की प्रोडक्शन टीम, प्लांट मैनेजर हान्स-पिटर केम्सर ने लेपजिग प्लांट के लिए इस वाहन के महत्व पर बात की है। बीएमडब्ल्यू आई8 के साथ प्लांट ने मॉडर्न ऑटोमोबाइल की दुनिया में एक नया आयाम छुआ था।

BMW i8 Hybrid Sports Car Discontinued: बीएमडब्ल्यू आई8 हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार बंद

छह साल पहले जब उत्पादन शुरू हुआ था, तब से लेकर अब तक कुल 20,448 यूनिट प्लांट से बाहर भेजे जा चुके हैं। आखिरी में, एक दिन में छह यूनिट का उत्पादन किया गया। कंपनी ने आई8 को बंद करने की जानकारी पिछले साल ही दी थी।

BMW i8 Hybrid Sports Car Discontinued: बीएमडब्ल्यू आई8 हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार बंद

पहले कहा जा रहा था कि आई8 का उत्पादन अप्रैल में बंद होने वाला है लेकिन मार्च में कोरोना की वजह आगे बढ़ गया तथा अब जून में बंद किया गया है। भारत में यह कार 2।62 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है।

BMW i8 Hybrid Sports Car Discontinued: बीएमडब्ल्यू आई8 हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार बंद

यह कार भारत में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के पास है। सचिन को अपनी बीएमडब्ल्यू i8 का मजा लेते हुए अक्सर देखा जाता है। सचिन ने बीएमडब्ल्यू i8 को वाइट व ब्लू हाइलाइट्स रंग में खरीदा था लेकिन हाल ही में उन्होंने इसे कस्टम रेड व ब्लू एक्सेंट रंग में पेंट करवाया है।

BMW i8 Hybrid Sports Car Discontinued: बीएमडब्ल्यू आई8 हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार बंद

सचिन ने बीएमडब्ल्यू आई8 कई बड़े बदलाव करवाए है जिससे यह दूसरे बीएमडब्ल्यू आई8 से अलग दिखती है। उन्होंने कार को डीसी डिजाइंस से मॉडिफाई करवाया है, यह देश की सबसे मशहूर कार मॉडिफिकेशन गैराज में से एक है।

BMW i8 Hybrid Sports Car Discontinued: बीएमडब्ल्यू आई8 हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार बंद

बीएमडब्ल्यू i8 कंपनी की पहली हाइब्रिड कार है तथा यह 1.5 थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन व इलेक्ट्रिक इंजन के साथ उपलब्ध है। यह कार 0 से 100 की रफ़्तार सिर्फ 4.4 सेकंड में प्राप्त कर लेती है। यह कार दुनिया भर में लोकप्रिय है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW i8 Hybrid Sports Car Discontinued. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 16, 2020, 12:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X