BMW Cars Price Hike: बीएमडब्ल्यू 4 जनवरी से बढ़ाएगी अपनी कारों की कीमतें, 2 प्रतिशत की होगी वृद्धि

बीएमडब्ल्यू व मिनी इंडिया अपने कारों की कीमतें 4 जनवरी 2021 से बढ़ाने वाली है, कंपनी अपने कारों की कीमतें 2 प्रतिशत तक बढ़ाने वाली है। बीएमडब्ल्यू ने कारों की कीमत में वृद्धि का कारण बढ़े हुए इनपुट कॉस्ट को बताया है। कीमत की वृद्धि हर मॉडल, वैरिएंट पर निर्भर करने वाली है।

BMW Cars Price Hike: बीएमडब्ल्यू 4 जनवरी से बढ़ाएगी अपनी कारों की कीमतें, 2 प्रतिशत की होगी वृद्धि

बीएमडब्ल्यू ने बताया कि इस कार कीमत वृद्दि के साथ कंपनी के विकास, ग्राहकों की संतुष्टि व डीलर के लाभ का ध्यान का रखनें वाली है। बीएमडब्ल्यू के पहले मारुति सुजुकी, किया मोटर्स जैसे कंपनियों ने कार कीमत में वृद्धि की घोषणा कर चुकी है।

BMW Cars Price Hike: बीएमडब्ल्यू 4 जनवरी से बढ़ाएगी अपनी कारों की कीमतें, 2 प्रतिशत की होगी वृद्धि

बीएमडब्ल्यू 2 सीरिज जीसी, 3 सीरिज, 3 सीरिज जीटी, 5 सीरिज, 6 सीरिज जीटी, 7 सीरिज, एक्स1, एक्स3, एक्स4, एक्स5 व एक्स7 व मिनी कंट्रीमैन जैसे मॉडलों का निर्माण देश में ही करती है। इनके अलावा कंपनी कई मॉडल देश में कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट की भी बिक्री करती है।

BMW Cars Price Hike: बीएमडब्ल्यू 4 जनवरी से बढ़ाएगी अपनी कारों की कीमतें, 2 प्रतिशत की होगी वृद्धि

बीएमडब्ल्यू 8 सीरिज जीसी, एक्स6, जेड4, एम2 कॉम्पटीशन, एम5 कॉम्पटीशन, एम8 कूपे, एक्स3 एम व एक्स5 एम को सीबीयू रूट के तहत लाती है। वहीं मिनी ब्रांड मिनी 3 डोर, 5 डोर, मिनी कन्वर्टिबल, क्लबमैन व जेसीडब्ल्यू को भी सीबीयू रूट से लाती है।

BMW Cars Price Hike: बीएमडब्ल्यू 4 जनवरी से बढ़ाएगी अपनी कारों की कीमतें, 2 प्रतिशत की होगी वृद्धि

कुछ समय पहले ही कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए स्टॉक लोकेटर शुरू किया है। स्टॉक रेगुलेटर में कंपनी के शोरूम में उपलब्ध कारों की जानकारी लोगों को मिल सकेगी। स्टॉक रेगुलेटर में कार के मॉडल, रंग, बॉडी टाइप, फ्यूल टाइप, इंजन पॉवर आदि के हिसाब से कारों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

BMW Cars Price Hike: बीएमडब्ल्यू 4 जनवरी से बढ़ाएगी अपनी कारों की कीमतें, 2 प्रतिशत की होगी वृद्धि

कंपनी लगातार नए मॉडल को भारत में लाये जा रही है और कंपनी की बिक्री भी भारत में अच्छी चल रही है। अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कंपनी डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार कर रही है। हाल ही में बीएमडब्ल्यू इंडिया ने चेन्नई के ओल्ड महाबलिपुरम रोड पर केयूएन एक्सक्लूसिव के नए शोरूम को खोलने की घोषणा की है।

BMW Cars Price Hike: बीएमडब्ल्यू 4 जनवरी से बढ़ाएगी अपनी कारों की कीमतें, 2 प्रतिशत की होगी वृद्धि

बीएमडब्ल्यू फैसिलिटी नेक्स्ट कॉन्सेप्ट के आधार पर नया शोरूम नवीनतम बीएमडब्ल्यू लाइफस्टाइल पर आधारित है। इसके साथ ही इस शोरूम में बीएमडब्ल्यू के एक्सेसरीज कलेक्शन के शोकेस के साथ-साथ इमर्सिव ब्रांड अनुभव भी प्रदान किया जाएगा।

BMW Cars Price Hike: बीएमडब्ल्यू 4 जनवरी से बढ़ाएगी अपनी कारों की कीमतें, 2 प्रतिशत की होगी वृद्धि

इसी अगस्त में कंपनी ने बीएमडब्ल्यू ने भारत में पहला रिटेल स्टोर खोला है। इस रिटेल स्टोर को हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित कंपनी के शोरूम में शुरू किया गया है। इस रिटेल स्टोर में कंपनी कई तरह के उत्पाद उपलब्ध किये हैं जिनमे खाने-पीने की चीजें भी शामिल हैं। स्टोर में बीएमडब्ल्यू और मिनी कारों के लिए अलग डिस्प्ले जोन बनाया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW Announces Price Hike Across Entire Model Range. Read in Hindi.
Story first published: Monday, December 21, 2020, 19:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X