BMW 4 Series Convertible: बीएमडब्ल्यू 4-सीरीज कन्वर्टिबल हुई पेश, मार्च 2021 में होगी लाॅन्च

बीएमडब्ल्यू ने 2021 4 सीरीज कनवर्टिबल का खुलासा एक प्रीमियर के दौरान कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि इस कार को मार्च 2021 में लॉन्च किया जाएगा। यह कार 4 सीरीज में एक स्पोर्टी पेशकश है और सीरीज 3 के मुकाबले में इसके परफॉरमेंस और लुक में काफी बदलाव किया गया है। बीएमडब्ल्यू 4 सीरीज कनवर्टिबल को 6 ट्रिम में लॉन्च किया जाएगा।

BMW 4 Series Convertible Unveiled: बीएमडब्ल्यू 4-सीरीज कन्वर्टिबल हुई पेश, मार्च 2021 में होगी लाॅन्च

बीएमडब्ल्यू 4 सीरीज एम440आई एक्सड्राइव ट्रिम एक फ्लैगशिप मॉडल होने वाली है जिसमे 2998 cc पेट्रोल इंजन के साथ 48 वोल्ट का माइल्ड हाइब्रिड इंजन भी दिया जाएगा। इस लाइनअप में सबसे अधिक परफॉरमेंस देने वाला मॉडल 379 bhp पॉवर के साथ 500 Nm ता टॉर्क प्रदान करेगा। इस मॉडल में 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जायेगा।

BMW 4 Series Convertible Unveiled: बीएमडब्ल्यू 4-सीरीज कन्वर्टिबल हुई पेश, मार्च 2021 में होगी लाॅन्च

इस सीरीज में अन्य सभी ट्रिम में 1995cc का 4 सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। इस कार को डायनामिक डिजाइन दिया गया है। कनवर्टिबल होने के कारण कार के छत को मोड़ा और खोला जा सकता है।

BMW 4 Series Convertible Unveiled: बीएमडब्ल्यू 4-सीरीज कन्वर्टिबल हुई पेश, मार्च 2021 में होगी लाॅन्च

इस कार में कंपनी का सिग्नेचर स्प्लिट ग्रिल, एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट, एलईडी फॉग लैंप दिए गए हैं। कार का कनवर्टिबल रूफ टॉप कार की चाट जितना ही मजबूत है। कार के रूफ को फैब्रिक लुक दिया गया है। कंपनी दावा करती है कि यह रूफ पिछले मॉडल के मुकाबले 30 प्रतिशत अधिक हल्का है।

BMW 4 Series Convertible Unveiled: बीएमडब्ल्यू 4-सीरीज कन्वर्टिबल हुई पेश, मार्च 2021 में होगी लाॅन्च

बता दें कि बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे को 15 अक्टूबर को लॉन्च करने वाली है। यह कंपनी की सबसे सबसे छोटी 4-डोर ग्रैन कूपे कार है। कंपनी इस कार को बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज के नीचे लॉन्च करेगी।

BMW 4 Series Convertible Unveiled: बीएमडब्ल्यू 4-सीरीज कन्वर्टिबल हुई पेश, मार्च 2021 में होगी लाॅन्च

बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे का मुकाबला भारतीय बाजार में आने वाली मर्सिडीज-बेंज ए-क्लास और ऑडी ए3 से होने वाला है। 2 सीरीज ग्रैन कूपे को कंपनी के फ्रंट-व्हील-ड्राइव प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और बीएमडब्ल्यू एक्स1 एसयूवी के साथ इसके फीचर्स को साझा किया गया है।

BMW 4 Series Convertible Unveiled: बीएमडब्ल्यू 4-सीरीज कन्वर्टिबल हुई पेश, मार्च 2021 में होगी लाॅन्च

इसके इंजन की बात करें तो कंपनी ने बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे में 2.0-लीटर का डीजल इंजन लगाया है, जोकि 187 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है। इस मॉडल का नाम बीएमडब्ल्यू 220डी ग्रैन कूपे रखा जाएगा। कंपनी इसके पेट्रोल वैरिएंट को बाद में लॉन्च कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW 4 Series convertible unveiled in premier to launch in March 2021. Read in Hindi.
Story first published: Monday, October 5, 2020, 15:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X