BMW 320D Sport Variant Launched: बीएमडब्ल्यू 320डी स्पोर्ट वैरिएंट हुई लाॅन्च, जानें कीमत व फीचर्स

बीएमडब्ल्यू ने भारत में 320डी स्पोर्ट्स वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इस कार को 42.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है। बता दें कि कंपनी ने 330आई स्पोर्ट्स को लॉन्च करने के बाद 320डी को बंद कर दिया था और इसे नए स्पोर्ट्स वैरिएंट में दोबारा लॉन्च करने की तैयारी कर रही थी।

BMW 320D Sport Variant Launched: बीएमडब्ल्यू 320डी स्पोर्ट वैरिएंट हुई लाॅन्च, जानें कीमत व फीचर्स

बीएमडब्ल्यू 320डी स्पोर्ट्स 3-सीरीज का एंट्री लेवल डीजल वैरिएंट है। इस कार में एलईडी हेडलैंप, एलईडी फॉगलैंप, एलईडी टेल लाइट दिए गए हैं। फीचर्स की बात करें तो इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर कवर वाला स्टीयरिंग व्हील और 10 स्पीकर वाला हाई-फाई ऑडियो सिस्टम दिया गया है।

BMW 320D Sport Variant Launched: बीएमडब्ल्यू 320डी स्पोर्ट वैरिएंट हुई लाॅन्च, जानें कीमत व फीचर्स

इसके अलावा कार में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। हालांकि, कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो और पार्किंग असिस्टेंट जैसे फीचर्स नहीं मिलते हैं।

BMW 320D Sport Variant Launched: बीएमडब्ल्यू 320डी स्पोर्ट वैरिएंट हुई लाॅन्च, जानें कीमत व फीचर्स

बीएमडब्ल्यू 320डी स्पोर्ट्स में 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन लगाया गया है जो 4,000 rpm पर 188 bhp पॉवर और 1,750-2,500 rpm पर 400 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। ट्रांसमिशन के लिए कार में 8-स्पीड स्टेप्ट्रॉनिक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है।

BMW 320D Sport Variant Launched: बीएमडब्ल्यू 320डी स्पोर्ट वैरिएंट हुई लाॅन्च, जानें कीमत व फीचर्स

यह कार तीन रंग विकल्प- अल्पाइन व्हाइट, ब्लैक सफायर, मेडिटरेनियन ब्लू में उपलब्ध है। बीएमडब्ल्यू ने हाल ही में एक्स7 के ब्लैक शैडो एडिशन का खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार यह कार कंपनी की लिमिटेड एडिशन कार है, जिसे ग्लोबल स्तर पर पेश किया जाएगा, लेकिन साथ ही इसकी मात्र 500 यूनिट ही बनाई जाएंगी।

BMW 320D Sport Variant Launched: बीएमडब्ल्यू 320डी स्पोर्ट वैरिएंट हुई लाॅन्च, जानें कीमत व फीचर्स

बीएमडब्ल्यू इंडिया ग्रुप ने भारत में अध्यक्ष के तौर पर विक्रम पावा को नियुक्त कर दिया है। विक्रम पावा 1 अगस्त 2020 से अपना कार्यभार सम्भाल रहे हैं। इस साथ ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में भी नियुक्त किया गया है।

BMW 320D Sport Variant Launched: बीएमडब्ल्यू 320डी स्पोर्ट वैरिएंट हुई लाॅन्च, जानें कीमत व फीचर्स

बता दें कि विक्रम पावा को साल 2015 में हार्ले डेविड्सन का मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया था, जिसके बाद साल 2017 में उन्होंने बीएमडब्ल्यू की ओर रुख किया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW 320D Sport variant launched engine features details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, August 3, 2020, 18:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X