BharatBenz Truck Exchange Scheme: भारतबेंज लाई है ट्रक एक्सचेंज स्कीम, जानें

डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स ने भारत में 'भारतबेंज एक्सचेंज' योजना की शुरुआत कर दी है। इस योजना के तहत कंपनी ग्राहकों से पुराने ट्रक खरीदेगी जिसके बदले नए भारतबेंज की ट्रक पर डिस्काउंट दिया जाएगा। भारतबेंज एक्सचेंज योजना के तहत लगभग सभी कंपनियों के ट्रकों को ख़रीदा जाएगा। कंपनी ने बताया है कि अभी यह योजना सिर्फ ट्रकों की खरीद-बिक्री पर शुरू की गई है, लेकिन बाद में इसे बसों के लिए भी शुरू किया जाएगा।

BharatBenz Truck Exchange Scheme: भारतबेंज लाई है ट्रक एक्सचेंज स्कीम, जानें

डेमलर इंडिया ने बताया है कि देश में ट्रकों की बिक्री बढ़ रही है। ऐसे में इस्तेमाल किए गए कमर्शियल वाहनों के सेगमेंट में एक बेहतर व्यापर विकसित करने की संभावना है। हम भारतीय ग्राहकों को उत्तम क्वालिटी के भारतबेंज ट्रक प्रदान करने के भरोसे पर कायम हैं।

BharatBenz Truck Exchange Scheme: भारतबेंज लाई है ट्रक एक्सचेंज स्कीम, जानें

भारतबेंज ने बताया कि कंपनी इसके लिए ऑनलाइन व्हीकल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से भी संपर्क स्थापित कर रही है। डेमलर इंडिया ने भारत में 2,277 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है। इसके तहत कंपनी भारत में नए संयंत्र स्थापित करने के साथ तकनीक और नवीनीकरण पर निवेश करेगी।

BharatBenz Truck Exchange Scheme: भारतबेंज लाई है ट्रक एक्सचेंज स्कीम, जानें

बता दें कि भारत-बेंज ने चेन्नई के ओरगडम प्लांट में 1000 हैवी ड्यूटी बीएस6 ट्रकों का निर्माण कर लिया है। इस मौके पर कंपनी ने 1000वें ट्रक को प्रदर्शित किया है। यह भारत-बेंज की 3523आर हैवी ड्यूटी ट्रक है जिसका प्रोडक्शन किया जा रहा है।

BharatBenz Truck Exchange Scheme: भारतबेंज लाई है ट्रक एक्सचेंज स्कीम, जानें

इसके साथ ही कंपनी 4228 आर ट्रक के नए बीएस6 मॉडल का भी निर्माण कर रही है। यह ट्रक कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली ट्रकों में शुमार है। कंपनी ने बताया कि प्लांट में सभी ट्रकों और बसों के पुराने मॉडलों को बीएस6 में अपडेट किया जा रहा है।

BharatBenz Truck Exchange Scheme: भारतबेंज लाई है ट्रक एक्सचेंज स्कीम, जानें

कोविड-19 महामारी के कारण कई हैवी व्हीकल बनाने वाली कंपनियों ने अपना उत्पादन बंद कर दिया था लेकिन भारत बेंज को इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। यह इसलिए क्योंकि भारत-बेंज की ट्रकों और बसों के 80 प्रतिशत से अधिक पार्ट्स स्थानीय उपकरण निर्माता बनाते हैं जिसके कारण कंपनी की कच्चे माल की सप्लाई बाधित नहीं हुई।

BharatBenz Truck Exchange Scheme: भारतबेंज लाई है ट्रक एक्सचेंज स्कीम, जानें

कोरोना महामारी के दौरान कंपनी अपने डीलर, डिस्ट्रीब्यूटर और कर्मचारियों की मदद कर रही है और उनके प्रति संवेदना रखती है। कंपनी ने ग्राहकों के हौसले को मजबूत रखने के लिए फ्री वारंटी व सर्विस को भी बढ़ा दिया है ताकि लॉकडाउन में जिन वाहनों की सर्विसिंग नहीं हुई है उनकी सर्विसिंग की जा सके।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BharatBenz introduced truck exchange scheme details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, August 8, 2020, 13:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X