Bharat Benz Rolls Out 1000th BS6 Truck: भारत बेंज ने पूरा किया 1000 बीएस6 ट्रकों का उत्पादन

भारत-बेंज ने चेन्नई के ओरगडम प्लांट में 1000 हैवी ड्यूटी बीएस6 ट्रकों का निर्माण कर लिया है। इस मौके पर कंपनी ने 1000वें ट्रक को प्रदर्शित किया है। यह भारत-बेंज की 3523आर हैवी ड्यूटी ट्रक है जिसका प्रोडक्शन किया जा रहा है। कंपनी ने कोरोना वायरस के इस मुश्किल समय में भी उत्पादन की गति को बनाए रखा ताकि बाजार में ट्रकों को जल्द से जल्द उपलब्ध किया जा सके।

Bharat Benz Rolls Out 1000th BS6 Truck: भारत बेंज ने पूरा किया 1000 बीएस6 ट्रकों का उत्पादन

इसके साथ ही कंपनी 4228 आर ट्रक के नए बीएस6 मॉडल का भी निर्माण कर रही है। यह ट्रक कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली ट्रकों में शुमार है। कंपनी ने बताया कि प्लांट में सभी ट्रकों और बसों के पुराने मॉडलों को बीएस6 में अपडेट किया जा रहा है।

Bharat Benz Rolls Out 1000th BS6 Truck: भारत बेंज ने पूरा किया 1000 बीएस6 ट्रकों का उत्पादन

कंपनी ने बताया कि हम बाजार में हाई क्वालिटी ट्रकों के साथ मजबूती से डटे हुए हैं। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण कई हैवी व्हीकल बनाने वाली कंपनियों ने अपना उत्पादन बंद कर दिया था लेकिन भारत बेंज को इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा।

Bharat Benz Rolls Out 1000th BS6 Truck: भारत बेंज ने पूरा किया 1000 बीएस6 ट्रकों का उत्पादन

यह इसलिए क्योंकि भारत-बेंज की ट्रकों और बसों के 80 प्रतिशत से अधिक पार्ट्स स्थानीय उपकरण निर्माता बनाते हैं जिसके कारण कंपनी की कच्चे माल की सप्लाई बाधित नहीं हुई।

Bharat Benz Rolls Out 1000th BS6 Truck: भारत बेंज ने पूरा किया 1000 बीएस6 ट्रकों का उत्पादन

कोरोना महामारी के दौरान कंपनी अपने डीलर, डिस्ट्रीब्यूटर और कर्मचारियों की मदद कर रही है और उनके प्रति संवेदना रखती है। कंपनी ने ग्राहकों के हौसले को मजबूत रखने के लिए फ्री वारंटी व सर्विस को भी बढ़ा दिया है ताकि लॉकडाउन में जिन वाहनों की सर्विसिंग नहीं हुई है उनकी सर्विसिंग की जा सके।

Bharat Benz Rolls Out 1000th BS6 Truck: भारत बेंज ने पूरा किया 1000 बीएस6 ट्रकों का उत्पादन

कंपनी ने ट्रक और बस चालकों को सहायता पहुंचाने के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन से साझेदारी भी की है। इसके तहत कंपनी चालकों को आवश्यकता की जरूरी चीजों के साथ, वाहन के लिए सुरक्षित पार्किंग और ठहरने के लिए शेल्टर रूम भी दे रही है।

Bharat Benz Rolls Out 1000th BS6 Truck: भारत बेंज ने पूरा किया 1000 बीएस6 ट्रकों का उत्पादन

भारत बेंज ने लॉकडाउन खत्म होने के साथ ही अपने सभी शोरूम खोल दिए हैं। कंपनी के सभी शोरूम पर कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है। शोरूम पर आने वाले ग्राहकों के सेहत का भी ख्याल रखा जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bharat Benz rolls out 1000th BS6 heavy duty truck from Chennai plant amid COVID-19 crisis. Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 17, 2020, 18:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X