Best Sub-4-Metre SUV: प्लान बना रहे हैं सब-4-मीटर एसयूवी खरीदने का, जानें कौन सी है बेहतर

इन दिनों भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में लगभग सभी कार निर्माता कंपनियों ने अपनी-अपनी सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च कर दी है। हाल ही में निसान इंडिया ने भी अपनी निसान मैग्नाइट को लॉन्च किया है। लेकिन अगर आप एक सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां आप जान सकते हैं कि कौन सी एसयूवी आपके लिए सही रहेगी।

Best Sub-4-Metre SUV: प्लान बना रहे हैं सब-4-मीटर एसयूवी खरीदने का, जानें कौन सी है बेहतर

1. निसान मैग्नाइट (4.99 - 9.97 लाख रुपये)

निसान मैग्नाइट को कंपनी ने हाल ही में 4.99 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, 360-डिग्री कैमरा और 7-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इस कार को दो इंजन 1.0-ली. पेट्रोल और 1.0-ली टर्बो-पेट्रोल में पेश किया गया है।

Best Sub-4-Metre SUV: प्लान बना रहे हैं सब-4-मीटर एसयूवी खरीदने का, जानें कौन सी है बेहतर

2. हुंडई वेन्यू (6.75 - 11.65 लाख रुपये)

हुंडई वेन्यू कंपनी की पहली कार है, जिसमें कंपनी ने अपनी ब्लू लिंक तकनीक का इस्तेमाल किया है। इस कार को तीन इंजन विकल्पों 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-डीजल और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में बेचा जा रहा है।

Best Sub-4-Metre SUV: प्लान बना रहे हैं सब-4-मीटर एसयूवी खरीदने का, जानें कौन सी है बेहतर

3. किया सॉनेट (6.71 - 12.99 लाख रुपये)

किया सॉनेट कंपनी की भारत में तीसरी कार है, जिसे कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ पेश किया गया है। मौजूदा समय में यह कार सबसे फीचर लोडेड कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इंजन की बात करें तो सॉनेट को भी वेन्यू की तरह तीन इंजन 1.2-ली. पेट्रोल, 1.5-ली. टर्बो-डीजल और 1.0-ली. टर्बो-पेट्रोल में पेश किया गया है।

Best Sub-4-Metre SUV: प्लान बना रहे हैं सब-4-मीटर एसयूवी खरीदने का, जानें कौन सी है बेहतर

4. टाटा नेक्सन (6.99 - 12.70 लाख रुपये)

टाटा नेक्सन पहली मेड-इन-इंडिया कार है, जिसको सेफ्टी रेटिंग में ग्लोबल एनसीएपी द्वारा 5-स्टार दिए गए हैं। इसके अलावा यह सबसे किफायती कार है, जिसमें सनरूफ का विकल्प भी दिया गया है। इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ पेश किया गया है।

Best Sub-4-Metre SUV: प्लान बना रहे हैं सब-4-मीटर एसयूवी खरीदने का, जानें कौन सी है बेहतर

5. फोर्ड इकोस्पोर्ट (8.19 - 11.73 लाख रुपये)

देखा जाए तो इस कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में फोर्ड इकोस्पोर्ट सबसे पुरानी कार है। जहां इस सेगमेंट में इकोस्पोर्ट सबसे पुरानी है, लेकिन इसके बाद भी यह कार काफी रगेड लुक के साथ आती है। इस कार के टेलगेट पर ही स्पेयर व्हील दिया गया है और इसका टेलगेट साइड से खुलता है।

Best Sub-4-Metre SUV: प्लान बना रहे हैं सब-4-मीटर एसयूवी खरीदने का, जानें कौन सी है बेहतर

6. मारुति विटारा ब्रेजा (7.34 - 11.40 लाख रुपये)

मारुति विटारा ब्रेजा इस सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय कार है। हालांकि बाजार में इस कार को किया सॉनेट और हुंडई वेन्यू से काफी कड़ी टक्कर मिल रही है। इसके इंजन विकल्पों की बात करें तो इस कार को केवल एक इंजन 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जा रहा है।

Best Sub-4-Metre SUV: प्लान बना रहे हैं सब-4-मीटर एसयूवी खरीदने का, जानें कौन सी है बेहतर

7. महिंद्रा एक्सयूवी (7.94 - 12.29 लाख रुपये)

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट के अनुसार महिंद्रा एक्सयूवी300 भारत की सबसे सुरक्षित कार है। यह अपने सेगमेंट में अकेली कार है, जो कि 7-एयरबैग और सभी व्हील्स में डिस्क ब्रेक ऑफर करती है। इसके अलावा इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ पेश किया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Best Sub-4-Metre Compact SUV In India Kia Sonet, Nissan Magnite And More Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, December 9, 2020, 10:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X