CNG Vs Diesel Cars: सीएनजी कारें हैं डीजल कारों से अधिक किफायती, पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित

काफी लंबे समय से डीजल को सबसे सस्ता ईंधन माना जाता रहा है। देखा जाए तो डीजल की कीमत पेट्रोल से हमेशा कम ही रही है, लेकिन बीते कुछ महीनों में डीजल और पेट्रोल की कीमतें न केवल बेतहाशा बढ़ी हैं, यह लगभग बराबर भी हो गई हैं। ऐसे में डीजल और पेट्रोल की कारों पर खर्च बढ़ता ही जा रहा है। देश में सीएनजी पर चलने वाली कारों को इंधन पर चलने वाली कारों का बेहतर विकल्प माना जा रहा है।

CNG Vs Diesel Cars: सीएनजी कारें हैं डीजल कारों से अधिक किफायती, पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित

सीएनजी कारें, डीजल से चलने वाली कारों की तुलना में 30 प्रतिशत तक कम उत्सर्जन करती हैं। यह पर्यावरण के लिए सुरक्षित तो हैं ही साथ ही इन्हें चलाने का खर्च भी इंधन से 50 प्रतिशत तक कम आता है। यहां हम आपको बताएंगे कि आज के समय में सीएनजी कारें खरीदना डीजल कारों से कैसे बेहतर हो सकता है।

CNG Vs Diesel Cars: सीएनजी कारें हैं डीजल कारों से अधिक किफायती, पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित

1. सर्विस और मेंटेनेंस

डीजल कारें सीएनजी कारों के मुकाबले ज्यादा स्पेस प्रदान करती हैं और माइलेज भी अधिक देती हैं, लेकिन इनके मेंटेनेंस का खर्च सीएनजी कारों के मुकाबले अधिक होता है। डीजल कारों की परफॉरमेंस को बनाए रखने के लिए नियमित मेंटेनेंस की जरूरत होती है।

CNG Vs Diesel Cars: सीएनजी कारें हैं डीजल कारों से अधिक किफायती, पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित

2. पर्यावरण के अनुकूल

सीएनजी कारें पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाती हैं क्योंकि इनमे कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य गैसों का कम उत्सर्जन होता है। वहीं, डीजल कारें काफी अधिक मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड का उत्सर्जन करती हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक डीजल कारें पेट्रोल कारों के मुकाबले छह गुना अधिक उत्सर्जन करती हैं।

CNG Vs Diesel Cars: सीएनजी कारें हैं डीजल कारों से अधिक किफायती, पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित

3. जीवनकाल

एक सीएनजी कार का इंजन 10-12 साल तक अच्छा माइलेज प्रदान करता है। कार का इस्तेमाल सावधानी से किया जाए तो इसकी लाइफ 3-5 साल तक बढ़ सकती है। वहीं, डीजल कार 6-8 साल तक ही अच्छा माइलेज देती है, जिसके बाद इसका इंजन जवाब देने लगता है।

CNG Vs Diesel Cars: सीएनजी कारें हैं डीजल कारों से अधिक किफायती, पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित

4. सीएनजी की कम कीमत

देखा जाए तो सीएनजी की कीमत डीजल की कीमत से लगभग आधी है। डीजल की ही तरह कार में सीएनजी को भरवाना आसन होता है। सीएनजी इंजन में पूरी तरह जलता है जिससे माइलेज भी अधिक मिलती है।

CNG Vs Diesel Cars: सीएनजी कारें हैं डीजल कारों से अधिक किफायती, पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित

5. भविष्य में सीएनजी करें

सीएनजी में मुख्य घटक मीथेन होता है। मीथेन धरती के अंदर प्राकृतिक रूप से मौजूद है और इसे तैयार भी किया जा सकता है। आज कल जैविक कचरे के इस्तेमाल से जैविक गैस बनाई जा रही है। देश में कई प्लांट खुल चुके हैं जो जैविक गैस तैयार कर रहे हैं। भूवैज्ञानिकों के अनुसार धरती पर कुछ दशकों के लिए ही प्राकृतिक इंधन का खजाना बचा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Benefits of CNG over conventional fuel cars explained details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, September 11, 2020, 17:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X