Bangladesh Army Gets Tata Hexa: टाटा मोटर्स की हेक्सा 4x4 एसयूवी बांग्लादेश की आर्मी में हुई शामिल

पिछले साल जुलाई माह में भारत की कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स को अपनी टाटा हेक्सा फोर-व्हील-ड्राइव एसयूवी के 200 यूनिट को बांग्लादेशी आर्मी को बेचने का मौका मिला था। इसके लिए बांग्लादेश टाटा मोटर्स को कितनी रकम अदा कर रही है इसकी जानकारी नहीं लग पाई थी।

Bangladesh Army Gets Tata Hexa: टाटा मोटर्स की हेक्सा 4x4एसयूवी बांग्लादेश की आर्मी में हुई शामिल

बांग्लादेश आर्मी से स्वीकृति मिलने से पहले टाटा मोटर्स ने लगातार टाटा हेक्सा पर कई टेस्ट किए थे। टाटा मोटर्स ने इसे लेकर एक बयान भी जारी किया था कि "हमने यह ऑडर अन्य प्रतियोगी एसयूवी उत्पादकों से मुकाबला करके जीता है।"

Bangladesh Army Gets Tata Hexa: टाटा मोटर्स की हेक्सा 4x4एसयूवी बांग्लादेश की आर्मी में हुई शामिल

इसके साथ ही टाटा मोटर्स ने कहा था कि "यह बांग्लादेश आर्मी की ओर से पहला ऑर्डर है। टाटा हेक्सा के बेहतरीन परफॉर्मेंस और बांग्लादेश में विस्तार में फैले सर्विस सेंटर की वजह से आर्मी ने इस कार को शामिल करने का फैसला किया है।"

Bangladesh Army Gets Tata Hexa: टाटा मोटर्स की हेक्सा 4x4एसयूवी बांग्लादेश की आर्मी में हुई शामिल

अब ताजा जानकारी सामने आ रही है कि टाटा मोटर्स ने पड़ोसी देश की आर्मी को अपनी पहली स्लॉट डिलीवर कर दी है। इस वक्त इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि टाटा हेक्सा को बांग्लादेश की आर्मी का हरा रंग दिया गया है।

Bangladesh Army Gets Tata Hexa: टाटा मोटर्स की हेक्सा 4x4एसयूवी बांग्लादेश की आर्मी में हुई शामिल

हांलाकि तस्वीर में इस हेक्सा पर नंबर प्लेट नजर नहीं आर रही है, जिसकी वजह से यह भी माना जा रहा है कि इसे ग्रीन रंग से छुपाया गया है। इस संदेह को और ज्यादा मजबूती मिलती है कि यह बांग्ला आर्मी का वाहन है, क्योंकि इसके अगले हिस्से में क्रैश गार्ड को लगाया गया है, जो कि यहां की सभी कारों में लगाया जाता है।

Bangladesh Army Gets Tata Hexa: टाटा मोटर्स की हेक्सा 4x4एसयूवी बांग्लादेश की आर्मी में हुई शामिल

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स बांग्लादेशी कार बाजार में साल 2012 से मौजूद है और इस वक्त टाटा मोटर्स की दो कार टाटा टियागो और टाटा टेक्सन यहां कि टॉप दो सेलिंग कार हैं। बता दें कि टाटा हेक्सा यहां पर प्राइवेट वाहन के तौर पर मौजूद नहीं है।

Bangladesh Army Gets Tata Hexa: टाटा मोटर्स की हेक्सा 4x4एसयूवी बांग्लादेश की आर्मी में हुई शामिल

बता दें कि मिलिट्री में हेक्सा का 4X4 वर्जन ही दिया जाएगा। इस टाटा हेक्सा में 2.2-लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन लगाया गया है, जो 154 बीएचपी की पॉवर और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। मिलिट्री के लिए कंपनी इसमें सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स देती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bangladesh Army gets military spec Tata Hexa SUV, Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 18, 2020, 13:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X