बजाज ने थ्री व्हीलर लाइनअप में 14 बीएस6 वाहनों को किया लॉन्च

बजाज ऑटो ने भारत में बीएस6 रेंज की 14 सवारी और कार्गो थ्री-व्हीलर मॉडलों को लॉन्च कर दिया है। इन थ्री-व्हीलर कमर्शियल रेंज में आरई पैसेंजर, मैक्सिमा पैसेंजर और मैक्सिमा कार्गो शामिल हैं।

बजाज ने थ्री व्हीलर लाइनअप में 14 बीएस6 वाहनों को किया लॉन्च

थ्री-व्हीलर सेगमेंट में बीएस6 वाहनों के लॉन्च के साथ बजाज ऑटो ने अपने सभी वाहनों को बीएस6 में उतार दिया है। बीएस6 अनुपालन के लिए वाहनों में कैटेलिटिक कनवर्टर लगाया गया है।

बजाज ने थ्री व्हीलर लाइनअप में 14 बीएस6 वाहनों को किया लॉन्च

कंपनी का कहना है कि हमने अपने सभी वाहनों को आगामी 1 अप्रैल के पहले बीएस6 में उतार दिया है। यह हमारे रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम की कड़ी मेहनत के बदौलत संभव हो पाया है।

बजाज ने थ्री व्हीलर लाइनअप में 14 बीएस6 वाहनों को किया लॉन्च

कंपनी की विश्व स्तरीय रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम न सिर्फ तकनिक को बेहतर करने का काम कर रही है बल्कि ग्राहकों को किफयती कीमत पर उत्तम गुनवत्ता वाले वाहनों उपलब्ध भी करा रही है।

बजाज ने थ्री व्हीलर लाइनअप में 14 बीएस6 वाहनों को किया लॉन्च

बजाज आरई ऑटो के सभी 236 सीसी मॉडलों में फ्यूल इंजन लगाया गया है। बजाज आरई सीएनजी, एलपीजी और पेट्रोल मॉडलों में उपलब्ध है।

बजाज ने थ्री व्हीलर लाइनअप में 14 बीएस6 वाहनों को किया लॉन्च

मैक्सिमा पैसेंजर और मैक्सिमा कार्गो में बीएस6 कंप्लेंट का 470 सीसी डीजल इंजन लगाया गया है। कंपनी सभी मॉडलों पर तीन सर्विसिंग मुफ्त दे रही है जिसमे लेबर, फिटर और ऑयल चार्ज भी फ्री है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj auto rickshaw now BS6 complaint across entire range details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X