ऑटो एक्सपो 2020 में छात्रों ने पेश किया ड्राइवरलेस कार और इलेक्ट्रिक बाइक, देखें तस्वीरें

ऑटो एक्सपो 2020 में बड़ी-बड़ी कंपनियों ने अपने वाहनों की प्रदर्शनी की, वहीं कुछ स्टॉल पर देश के नामी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने अपनी कांसेप्ट कार और बाइक पेश की।

ऑटो एक्सपो 2020 में छात्रों ने पेश किया ड्राइवरलेस कार और इलेक्ट्रिक बाइक, देखें तस्वीरें

शारदा यूनिवर्सिटी के छात्रों ने एक हबलेस इलेक्ट्रिक बाइक और एक स्पोर्ट्स बाइक के कांसेप्ट मॉडल को पेश किया। वहीं वर्ल्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों ने 3डी प्रिंटेड कार 'क्यू कार' के कांसेप्ट मॉडल को ऑटो एक्सपो में पेश किया। जानते हैं क्या है इन कांसेप्ट मॉडलों में खास:

शारदा यूनिवर्सिटी के छात्रों का प्रोजेक्ट

शारदा यूनिवर्सिटी के छात्रों ने दो इलेक्ट्रिक बाइक का प्रोटोटाइप पेश किया है। छात्रों का मानना है कि इन बाइक की खासियत है कि यह शुन्य प्रतिशत उत्सर्जन उत्पन्न करते हैं जिससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचता।

ऑटो एक्सपो 2020 में छात्रों ने पेश किया ड्राइवरलेस कार और इलेक्ट्रिक बाइक, देखें तस्वीरें

पहले बाइक का नाम विजन-ई कम्यूटर है, यह एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक है जो सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर तक चल सकती है। इसमें 3 ड्राइविंग मोड अल्ट्रा, हाई और लो दिए गए हैं जिससे बाइक की स्पीड को नियंत्रित किया जा सकता है।

ऑटो एक्सपो 2020 में छात्रों ने पेश किया ड्राइवरलेस कार और इलेक्ट्रिक बाइक, देखें तस्वीरें

दूसरी बाइक है ‘वान', यह एक इलेक्ट्रिक बाइक है जिसके पिछले पहिये में व्हील हब नहीं है। इस बाइक के टायर फ्रेम को हल्का रखने के लिए एल्युमीनियम से बनाया गया है। बाइक के टायर फ्रेम में ही चेन लगाई गई है। बाइक का फ्रेम मजबूत ट्यूबूलर स्टील से बनाया गया है तथा किसी भी सड़क पर चलने के लिए उपयुक्त है।

ऑटो एक्सपो 2020 में छात्रों ने पेश किया ड्राइवरलेस कार और इलेक्ट्रिक बाइक, देखें तस्वीरें

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों का प्रोजेक्ट

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों ने देश में भविष्य के मोबिलिटी समाधान को दर्शाते हुए 'क्यू कार' को पेश किया है। क्यू कार के मॉडल को पूर्णतः 3डी प्रिंटिंग तकनीक से बनाया गया है।

ऑटो एक्सपो 2020 में छात्रों ने पेश किया ड्राइवरलेस कार और इलेक्ट्रिक बाइक, देखें तस्वीरें

कार के 'क्यू' अक्षर के आकर के कारण इसे यह नाम दिया गया है। इस कार में इंजन नहीं होगा और यह एक चालक रहित कार होगी। यह कार ऑटोमेटिक होगी जो सड़क पर एक कतार बनाकर चलेगी।

ऑटो एक्सपो 2020 में छात्रों ने पेश किया ड्राइवरलेस कार और इलेक्ट्रिक बाइक, देखें तस्वीरें

छात्रों ने बताया कि यह कार ऑफिस, स्कूल, कॉलेज जाने के लिए और बुजुर्ग और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए के लिए सबसे आरामदायक और सुविधापूर्ण होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Auto Expo 2020 University students revealed driverless car electric bike. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X