Audi RS Q8 Launched: ऑडी आरएस क्यू8 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.07 करोड़ रुपये

ऑडी (AUDI) ने भारत में आज आरएस क्यू8 (RS Q8) को लॉन्च कर दिया है। ऑडी आरएस क्यू8 को 2.07 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। ऑडी आरएस क्यू8 को आकर्षक डिजाईन, ढेर सारे फीचर्स व दमदार इंजन के साथ लाया गया है।

Audi RS Q8 Launched: ऑडी आरएस क्यू8 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.07 करोड़ रुपये

ऑडी आरएस क्यू8 अब तक की कंपनी की सबसे तेज एसयूवी है, कंपनी की इस शानदार एसयूवी को 15 लाख रुपये की अग्रिम राशि देकर बुक किया जा सकता है। ऑडी आरएस क्यू8 के डिजाईन की बात करें तो स्टैण्डर्ड मॉडल जैसा ही रखा गया है लेकिन नई स्टाइलिंग देखने को मिलती है।

Audi RS Q8 Launched: ऑडी आरएस क्यू8 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.07 करोड़ रुपये

ऑडी आरएस क्यू8 के सामने हिस्से को नया लुक दिया गया है जिसमें 3 डी हनीकोंब मेष नए सिंगल फ्रेम ग्रिल पर दिया गया है। नए डिजाइन के फ्रंट और रियर बंपर, इंटीग्रेटेड डिफ्यूजर और आरएस-स्पेक स्पॉइलर का इस्तेमाल किया गया है।

Audi RS Q8 Launched: ऑडी आरएस क्यू8 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.07 करोड़ रुपये

इसके इंटीरियर को भी स्टैण्डर्ड वर्जन जैसा रखा गया है, हालांकि इसमें फ्रंट में आरएस स्पोर्ट सीट दी गयी है। इसके साथ ही आरएस स्पेक फ्लैट बोटम स्टीयरिंग तथा फ्रंट सीट वेंटिलेशन व हीटिंग दी गयी है। इसमें स्टैण्डर्ड फीचर्स जैसे ऑडी वर्चुअल कॉकपिट व 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, माईऑडी कनेक्ट एप्प के साथ दिया गया है।

Audi RS Q8 Launched: ऑडी आरएस क्यू8 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.07 करोड़ रुपये

ऑडी आरएस क्यू8 में 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनारोमिक सनरूफ, हेड्सअप डिस्प्ले, मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट, आरएस स्पोर्ट एग्जॉस्ट, बी एंड ओ आधुनिक साउंड सिस्टम, 3 डी साउंड के साथ दिया गया है। यह अंदर से भी स्पोर्टी महसूस होती है।

Audi RS Q8 Launched: ऑडी आरएस क्यू8 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.07 करोड़ रुपये

ऑडी आरएस क्यू8 में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो वी 8 इंजन लगाया गया है, जो कि 600 बीएचपी की पॉवर और 800 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन की पॉवर को एक 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के जरिए इसके चारों पहियों को भेजा जाता है।

Audi RS Q8 Launched: ऑडी आरएस क्यू8 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.07 करोड़ रुपये

इसमें 48 वाल्ट का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी दिया गया है जो अतिरिक्त 16 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता है, जो कि लिथियम आयन बैटरी पैक से जोड़ा गया है। इसमें आल-व्हील ड्राइव क्वाट्रो सिस्टम दिया गया है।आरएस क्यू8 सिर्फ 3.8 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेता है तथा 200 किमी/घंटा की गति छूने में इसे 13.7 सेकंड का समय लगता है।

Audi RS Q8 Launched: ऑडी आरएस क्यू8 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.07 करोड़ रुपये

इसकी अधिकतम गति 250 किमी/घंटा है जिसे वैकल्पिक आरएस डायनामिक पैकेज प्लस की मदद से 305 किमी/घंटा तक बढ़ाया जा सकता है। ऑडी आरएस क्यू8 भारतीय बाजार में लैम्बोर्गिनी उरुस, पोर्शे केयन टर्बो, मर्सिडीज एएमजी जीएलई 63 को टक्कर देने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Audi RS Q8 Launched In India. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, August 27, 2020, 11:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X