Audi A6, A8 L, Q8 Bookings Resume Online: ऑडी ने शुरू की ए6, ए8 एल, क्यू8 की ऑनलाइन बुकिंग

ऑडी इंडिया ने हाल ही में अपने डिजिटल रिटेल प्लेटफॉर्म और आफ्टरसेल्स प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी लाइन-अप के लिए ऑनलाइन बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। मौजूदा समय में भारत में कंपनी की तीन कारें मौजूद हैं।

Audi A6, A8 L, Q8 Bookings Resume Online: ऑडी ने शुरू की ए6, ए8 एल, क्यू8 की ऑनलाइन बुकिंग

जर्मनी की कार निर्माता कंपनी की इन कारों में ए6 सेडान, फ्लैगशिप ए8 एल और क्यू8 एसयूवी शामिल हैं। बीएस6 उत्सर्जन मानक लागू होने के बाद से कंपनी भारत में सिर्फ अपनी पेट्रोल कारों की बिक्री कर रही है। माना जा रहा है कि डीजल कारों को कंपनी आने वाले समय में लॉन्च कर सकती है।

Audi A6, A8 L, Q8 Bookings Resume Online: ऑडी ने शुरू की ए6, ए8 एल, क्यू8 की ऑनलाइन बुकिंग

ऑडी ए6 की बात करें तो कंपनी ने इस कार को पिछले साल अक्टूबर माह में लॉन्च किया था। इसकी की कीमत 54.20-59.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस कार में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगाया गया है।

Audi A6, A8 L, Q8 Bookings Resume Online: ऑडी ने शुरू की ए6, ए8 एल, क्यू8 की ऑनलाइन बुकिंग

यह इंजन 242 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है। कंपनी ने इस कार के दो वैरिएंट पेश किए हैं, जिनमें प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी शामिल हैं। इसके टॉप वैरिएंट में कंपनी ने ट्विन-टचस्क्रीन के साथ ऑडी का नया एमएमआई सिस्टम दिया है।

Audi A6, A8 L, Q8 Bookings Resume Online: ऑडी ने शुरू की ए6, ए8 एल, क्यू8 की ऑनलाइन बुकिंग

वहीं ऑडी की फ्लैगशिप ए8 एल सेडान की बात करें तो इसमें 3.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड वी6 पेट्रोल इंजन लगाया गया है। इसके साथ ही इसमें 48 वोल्ट की माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी लगाया गया है। यह दोनों मिलकर 335 बीएचपी की पॉवर प्रदान करते हैं।

Audi A6, A8 L, Q8 Bookings Resume Online: ऑडी ने शुरू की ए6, ए8 एल, क्यू8 की ऑनलाइन बुकिंग

इस कार में कंपनी का क्वॉट्रो ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है। इसमें ट्विन-टचस्क्रीन रियर-सीट एंटरटेनमेंट पैकेज दिया गया है। इस कार की कीमत भारत में 1.56 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Audi A6, A8 L, Q8 Bookings Resume Online: ऑडी ने शुरू की ए6, ए8 एल, क्यू8 की ऑनलाइन बुकिंग

वहीं 2020 क्यू8 की कीमत 1.33 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है, जिसमें 3.0-लीटर का वी6 माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम इस्तेमाल किया गया है। इस कार में कंपनी ने 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ऑलव्हील ड्राइव सिस्टम दिया है। इस कार की भारत में केवल 200 यूनिट ही उपलब्ध हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑडी #audi
English summary
Audi resumes online bookings for A6, A8 L, Q8 models in India details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, May 12, 2020, 10:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X