Audi Q2 Teaser: ऑडी की सबसे किफायती एसयूवी क्यू2 का टीजर जारी, लॉन्च जल्द

लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी इंडिया इस साल भारत में अपनी चार कारें उतार चुकी है। इन कारों में ऑडी क्यू8, ऑडी ए8एल, ऑडी आरएस7 और ऑडी आरएस क्यू8 शामिल हैं। लेकिन अब कंपनी भारतीय बाजार में अपनी सबसे किफायती एसयूवी ऑडी क्यू2 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Audi Q2 Teaser: ऑडी की सबसे किफायती एसयूवी क्यू2 का टीजर जारी, लॉन्च जल्द

ऑडी इंडिया ने इस कार का हाल ही में एक टीजर वीडियो जारी किया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कार जल्द ही भारतीय बाजार में उतारी जाएगी। कुछ सूत्रों की माने तो कंपनी इस कार को सितंबर माह से शोरूम तक पहुंचाना शुरू कर देगी।

Audi Q2 Teaser: ऑडी की सबसे किफायती एसयूवी क्यू2 का टीजर जारी, लॉन्च जल्द

इस वीडियो टीजर की बात करें तो इस वीडियो में कार के बारे कोई खास जानकारी नहीं मिलती है। इस वीडियो में ऑडी क्यू2 के हिस्सों जैसे विंडशील्ड, ओआरवीएम और टेल लैंप को दिखाया गया है। जानकारी के अनुसार ऑडी क्यू2 को भारत में फुली बिल्ट यूनिट के तौर पर लाया जाएगा।

Audi Q2 Teaser: ऑडी की सबसे किफायती एसयूवी क्यू2 का टीजर जारी, लॉन्च जल्द

ऑडी सरकार द्वारा कुल 2,500 कारों को आयात करने की अनुमति देने के प्रावधान का उपयोग करेगी और फिर होमोलॉगेशन की आवश्यकता के बिना यहां बेची जाएगी। ऑडी क्यू2 के साथ कंपनी यंग ऑडिएंस के साथ-साथ ऐसे ग्राहकों को टारगेट करेगी जो किफायती कीमत पर कंपनी लग्जरी कारों को खरीदना चाहते हैं।

Audi Q2 Teaser: ऑडी की सबसे किफायती एसयूवी क्यू2 का टीजर जारी, लॉन्च जल्द

ऑडी की क्यू2 एसयूवी कंपनी की अन्य एसयूवी जैसे क्यू3, क्यू5 और यहां तक कि क्यू7 और क्यू8 जैसे एसयूवी की तुलना में काफी छोटे आकार की है, जिससे इसे पहचानना काफी आसान है, लेकिन इसके डिजाइन में ऑडी डीएनए का इस्तेमाल किया गया है।

इसके अगले हिस्से में एक बड़ी सिंगल-फ्रेम फ्रंट ग्रिल लगाई गई है, जिसके साथ एलईडी डीआरएल और हेडलैंप का इस्तेमाल किया गया है। इसके बंपर, रनिंग बोर्ड और व्हील आर्क पर ब्लैक क्लैडिंग दी गई है। पिछले हिस्से में इसकी टेल लाइट को भी यूनीक चौकोर डिजाइन दिया गया है।

Audi Q2 Teaser: ऑडी की सबसे किफायती एसयूवी क्यू2 का टीजर जारी, लॉन्च जल्द

ऑडी क्यू2 के इंजन की बात करें तो इस कार में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 190 बीएचपी की पॉवर और 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑडी #audi
English summary
Audi Q2 SUV Video Teaser Released Expected Launch Soon Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, September 8, 2020, 10:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X