Audi Launches Online Car Sales: घर बैठे खरीदें ऑडी की कार, ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म हुआ लाॅन्च

देशभर में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन घोषित है। ऐसे में कई कार कंपनियों ने कार की बिक्री के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया है। मारुति, होंडा, महिंद्रा, हुंडई जैसी देश की बड़ी कार कंपनियों ने कारों को ऑनलाइन उपलब्ध करना शुरू कर दिया है। कोरोना वायरस से अप्रभावित क्षेत्रों में कई कंपनियों ने शोरूम खोल दिया है, वहीं संक्रमित इलाकों में शौरूम खोलने की अनुमति नहीं दी गई है।

Audi Launches Online Car Sales: घर बैठे खरीदें ऑडी की कार, ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म हुआ लाॅन्च

ऑडी इंडिया ने भी भारत में अपने कारों की बिक्री के लिए ऑनलाइन सेल्स एंड सर्विस प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है। इस प्लेटफॉर्म के तहत अब ग्राहक घर बैठे ही कार की बुकिंग करा सकते हैं। हालांकि, कार की डिलीवरी लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही की जाएगी।

Audi Launches Online Car Sales: घर बैठे खरीदें ऑडी की कार, ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म हुआ लाॅन्च

ऑडी ने बताया कि कंपनी डिजिटलीकरण के ऊपर ध्यान दे रही है, इसके लिए कंपनी ने अपने पूरे बिक्री नेटवर्क को एकीकृत किया है ताकि ग्राहकों को नए वाहन बुक करने या घर से सेवा के लिए सक्षम बनाया जा सके।

Audi Launches Online Car Sales: घर बैठे खरीदें ऑडी की कार, ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म हुआ लाॅन्च

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा कि कंपनी ग्राहकों के लिए भविष्य की तकनीकों को सक्षम और शुरू करने में सबसे आगे रही है, जिसमें आर्टिफीसियल इंटेलेजेन्स और आर्टिफीसियल रियलिटी शामिल है।

Audi Launches Online Car Sales: घर बैठे खरीदें ऑडी की कार, ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म हुआ लाॅन्च

उन्होंने बताया कि अब ऑडी ग्राहक घर बैठे ही कार को चुनने के साथ काॅन्फिगर करने के साथ पेमेंट का विकल्प चुनकर ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। देश भर में कंपनी ने 36 शोरूम को ऑनलाइन बिक्री के लिए तैयार लिया है।

Audi Launches Online Car Sales: घर बैठे खरीदें ऑडी की कार, ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म हुआ लाॅन्च

ऑडी ने भारत में कोरोना वायरस से लड़ रहे डॉक्टरों को लिए विशेष सुविधा देने की घोषणा की है। कंपनी 'सलूट टू कोविड-19 वारियर्स' नाम की मुहीम चला रही है। इस मुहीम के तहत कोरोना से लड़ने में लगे डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति सहानुभूति के लिए कंपनी कॉम्प्लिमेंटरी सेवाएं देगी।

Audi Launches Online Car Sales: घर बैठे खरीदें ऑडी की कार, ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म हुआ लाॅन्च

कंपनी ने अपनी कारों पर मिलने वाली वारंटी और फ्री सर्विस को भी बढ़ा दिया है। ऐसे वाहन जिनकी फ्री सर्विस 15 मार्च से 3 मई के बीच समाप्त हो रही है उनकी वारंटी को बढ़ा दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑडी #audi
English summary
Audi launches online car sales and service amid lockdown. Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 11, 2020, 17:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X