Audi Released RS Q8 Teaser: ऑडी इंडिया ने आरएस क्यू8 का टीजर किया जारी, लॉन्च जल्द

लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी इंडिया अपनी एसयूवी ऑडी आरएस क्यू8 को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है। लेकिन इससे पहले कंपनी ने इस कार को टीजर जारी किया है। कंपनी अपनी इस कार का टीजर वीडियो जारी किया है।

Audi Released RS Q8 Teaser: ऑडी इंडिया ने आरएस क्यू8 का टीजर किया जारी, लॉन्च जल्द

इस टीजर वीडियो के जारी होने से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी इस कार को जल्द ही भारतीय बाजार में उतारने वाली है। आपको बता दें कि ऑडी आरएस क्यू8 कंपनी की क्यू8 एसयूवी का ही परफॉर्मेंस वर्जन है।

Audi Released RS Q8 Teaser: ऑडी इंडिया ने आरएस क्यू8 का टीजर किया जारी, लॉन्च जल्द

भारत में अपनी नई आरएस7 स्पोर्टबैक को लॉन्च करते समय ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने इस बात की पुष्टि की थी कि सिर्फ आरएस7 स्पोर्टबैक ही भारत में लॉन्च होने वाली एकलौती आरएस परफॉर्मेंस कार नहीं होगी।

Audi Released RS Q8 Teaser: ऑडी इंडिया ने आरएस क्यू8 का टीजर किया जारी, लॉन्च जल्द

ऑडी आरएस क्यू8 को कंपनी ने साल 2019 के लॉस एन्जिलिस ऑटो शो में प्रदर्शित किया था। आपको बता दें कि ऑडी क्यू8 अब तक की सबसे तेज एसयूवी है और नर्बर्ग्रिंग, जर्मनी ट्रैक पर इस कार का लैप टाइमिंग 7 मिनट और 42.2 सेकेंड बताया गया है।

Audi Released RS Q8 Teaser: ऑडी इंडिया ने आरएस क्यू8 का टीजर किया जारी, लॉन्च जल्द

ऑडी आरएस क्यू8 में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो वी 8 इंजन लगाया गया है, जो कि 600 बीएचपी की पॉवर और 800 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन की पॉवर को एक 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के जरिए इसके चारों पहियों को भेजी जाती है।

Audi Released RS Q8 Teaser: ऑडी इंडिया ने आरएस क्यू8 का टीजर किया जारी, लॉन्च जल्द

इस कार में कंपनी ने अपनी सिग्नेचर क्वॉट्रो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम का इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि यह कार 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार सिर्फ 3.8 सेकेंड में ही हासिल कर लेती है। कंपनी ने इस कार के एक्सटीरियर को रेगुलर मॉडल से अलग करने के लिए कुछ बदलाव किए हैं।

Audi Released RS Q8 Teaser: ऑडी इंडिया ने आरएस क्यू8 का टीजर किया जारी, लॉन्च जल्द

इन बदलावों में एग्रेसिव फ्रंट फेशिया, नई सिंगल-फ्रेम ग्रिल, नए डिजाइन के फ्रंट और रियर बंपर, इंटीग्रेटेड डिफ्यूजर और आरएस-स्पेक स्पॉइलर का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने इसके अंदर स्पोर्ट सीट्स, आरएस-स्पेक फ्लैट बॉटम स्टियरिंग व्हील दिया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑडी #audi
English summary
Audi India Released Teaser For Its RS Q8 SUV Expected Launch Soon, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, August 1, 2020, 15:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X