ऑडी डॉक्टरों को देगी स्पेशल कार सर्विस, कंपनी ने की घोषणा

जर्मनी की कार निर्माता कंपनी ने ऑडी ने भारत में कोरोना वायरस से लड़ रहे डॉक्टरों को लिए विशेष सुविधा देने की घोषणा की है। कंपनी 'सलूट टू कोविड-19 वारियर्स' नाम की मुहीम चला रही है। इस मुहीम के तहत कोरोना से लड़ने में लगे डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति सहानुभूति के लिए कंपनी कॉम्प्लिमेंटरी सेवाएं देगी।

ऑडी डॉक्टरों को देगी स्पेशल कार सर्विस, कंपनी ने की घोषणा

इस सेवा के तहत ऑडी के ग्राहक जो फ्रंट लाइन में कोरोनो वायरस के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रहे हैं, उन्हें कार पिक-अप और ड्रॉप के साथ-साथ कार की अंदरूनी सफाई, बाहरी सफाई और सामान्य जांच का लाभ उठा सकते हैं।

ऑडी डॉक्टरों को देगी स्पेशल कार सर्विस, कंपनी ने की घोषणा

कंपनी ने अपनी कारों पर मिलने वाली वारंटी और फ्री सर्विस को भी बढ़ा दिया है। ऐसे वाहन जिनकी फ्री सर्विस 15 मार्च से 3 मई के बिच समाप्त हो रही है उनकी वारंटी को बढ़ा दिया गया है।

ऑडी डॉक्टरों को देगी स्पेशल कार सर्विस, कंपनी ने की घोषणा

ऑडी इंडिया के हेड, बलबीर सिंह ढीलन ने कहा, "हम एक अभूतपूर्व संकट से जूझ रहे हैं, हमें यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि पूरे देश में ऑडी इंडिया के सभी डीलरशिप डॉक्टरों और श्रमिकों के लिए वाहन सेवा को प्राथमिकता देंगे।

ऑडी डॉक्टरों को देगी स्पेशल कार सर्विस, कंपनी ने की घोषणा

बता दें, ऑडी ने कुछ हफ्ते पहले भारत में लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक कार ई-ट्रॉन का लॉन्च ताल दिया है। कंपनी इस कार के नए लांच की तारीख पर विचार कर रही है।

ऑडी डॉक्टरों को देगी स्पेशल कार सर्विस, कंपनी ने की घोषणा

इसके पहले बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) ने भारत में डॉक्टरों के लिए स्पेशल आफ्टर सेल व सर्विस ऑफर देने की घोषणा की है। इसमें कॉम्प्लिमेंटरी इंजन ऑयल सर्विस भी शामिल है।

ऑडी डॉक्टरों को देगी स्पेशल कार सर्विस, कंपनी ने की घोषणा

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया (BMW Group India) कोरोना वायरस (Coronavirus) के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य के लिए 3 करोड़ रुपये सहायता कोष में दान किया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑडी #audi
English summary
Audi India offers special complimentary vehicle service for COVID-19 warriors details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 4, 2020, 21:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X