Audi ‘Ready To Drive’ Campaign: ऑडी इंडिया ने शुरु किया ‘रेडी टू ड्राइव’ कैम्पेन, जानें क्या हैं लाभ

लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी इंडिया ने भारत में अपने सर्विस कैम्पेन 'रेडी टू ड्राइव' की शुरुआत कर दी है। इस कैम्पेन में कई नई सर्विसेज और आफ्टर सेल्स बेनिफिट शामिल हैं। इन बेनिफिट्स में ब्रेक पैड, ब्रेक डिस्क व ब्रेक पैड सेंसर को शामिल किया गया है।

Audi ‘Ready To Drive’ Campaign: ऑडी इंडिया ने शुरु किया ‘रेडी टू ड्राइव’ कैम्पेन, जानें क्या हैं लाभ

इसके अलावा कंपनी ऑडी जेन्युइन एक्सेसरीज और मर्चेंडाइज (ऑनलाइन ऑडी शॉप सहित), माईऑडी कनेक्ट (डोंगल), एक्सटेंडेड वॉरंटी, सर्विस प्लान्स और कॉम्प्रीहेंसिव सर्विस वैल्यू पैकेज पर भी बचत दे रही है। ऑडी इंडिया के ब्रेक पैड, ब्रेक डिस्क और ब्रेक पैड सेंसर पर 20 प्रतिशत की बचत होगी।

Audi ‘Ready To Drive’ Campaign: ऑडी इंडिया ने शुरु किया ‘रेडी टू ड्राइव’ कैम्पेन, जानें क्या हैं लाभ

इसके अलावा ऑडी जेन्युइन एक्सेसरीज, ऑडी कलेक्शन और सभी मॉडल के ऑडी मर्चेंडाइज पर 10 प्रतिशत का लाभ दे रही है। यह बचत कंपनी की ऑनलाइन ‘ऑडी शॉप' पर भी दी जा रही है। कंपनी अपनी चुनिंदा कारों पर ‘माईऑडी कनेक्ट' पर 50 प्रतिशत तक का लाभ दे रही है।

Audi ‘Ready To Drive’ Campaign: ऑडी इंडिया ने शुरु किया ‘रेडी टू ड्राइव’ कैम्पेन, जानें क्या हैं लाभ

इसके अलावा ऑडी की कुछ चुनिंदा कारों पर एक्सटेंडेड वॉरंटी और सर्विस प्लान्स पर 20 प्रतिशत की बचत मिल रही है। कैम्पेन की शुरुआत होने के पांच साल तक पुरानी कारों की कंपनी की ओर से कॉम्प्लीमेंट्री लूब सर्विस दी जाएगी।

Audi ‘Ready To Drive’ Campaign: ऑडी इंडिया ने शुरु किया ‘रेडी टू ड्राइव’ कैम्पेन, जानें क्या हैं लाभ

इस कैम्पेन के बारे में ऑडी इंडिया के हेड, बलबीर सिंह ढिल्लन ने बताया कि "ऑडी में, ग्राहक हमारे द्वारा की जाने वाली हर चीज के दिल में है। हम ओवरऑल बिजनेस स्ट्रैटजी के तहत एक सर्विस-स्पेसिफिक कैम्पेन की शुरुआत कर रहे हैं।"

Audi ‘Ready To Drive’ Campaign: ऑडी इंडिया ने शुरु किया ‘रेडी टू ड्राइव’ कैम्पेन, जानें क्या हैं लाभ

आपको बता दें कि ऑडी ने हाल ही में अपने ग्राहकों और प्रशंसकों के लिए 'माय ऑडी कनेक्ट ऐप' पेश किया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस डिजिटल पहल के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को नवीनतम सुविधा इस ऐप के द्वारा प्रदान करेगी।

Audi ‘Ready To Drive’ Campaign: ऑडी इंडिया ने शुरु किया ‘रेडी टू ड्राइव’ कैम्पेन, जानें क्या हैं लाभ

माय ऑडी कनेक्ट ऐप का नवीनतम संस्करण ग्राहक सुरक्षा, ड्राइवर व्यवहार की जानकारी, जियो लोकेशन जानकारी और सेवा बुकिंग जैसी सुविधाओं को मुहैया कराएगा। ऐप के अपडेट किए गए संस्करण में अब कई अतिरिक्त सुविधाएं शामिल की गई हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑडी #audi
English summary
Audi India Initiates Ready To Drive Campaign For Its Customer Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, August 17, 2020, 15:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X