Audi Inaugurates New Workshop: ऑडी ने दिल्ली में खोला नया वर्कशाॅप, होगी वर्ल्डक्लास सर्विसिंग

ऑडी इंडिया ने आज पश्चिमी दिल्ली में स्टेट ऑफ़-द-आर्ट सर्विस वर्कशॉप का उद्घाटन किया है। ऑडी की यह दिल्ली में चौथी वर्कशॉप है। ऑडी ने इस वर्कशॉप को खोलने के लिए ऑटो कार इंडिया के साथ साझेदारी की है। यह वर्कशॉप 430000 वर्गफ़ीट के क्षेत्र में फैला हुआ है, यहां ऑडी के कारों की वर्ल्डक्लास सर्विसिंग की सुविधा दी जाती है।

Audi Inaugurates New Workshop In Delhi: ऑडी ने दिल्ली में खोला नया वर्कशाॅप, होगी वर्ल्डक्लास सर्विसिंग

ऑडी ने बताया कि दिल्ली में कंपनी के बढ़ते ग्राहकों की संख्या को उच्चतम सर्विस क्वालिटी प्रदान करने के लिए कंपनी ने यह वर्कशॉप खोला है। इस वर्कशॉप में उच्च प्रशिक्षित कर्मचारियों को कार की सर्विसिंग के लिए रखा गया है।

Audi Inaugurates New Workshop In Delhi: ऑडी ने दिल्ली में खोला नया वर्कशाॅप, होगी वर्ल्डक्लास सर्विसिंग

बता दें कि ऑडी ने हाल ही में भारत में आरएस 7 स्पोर्ट्स बैक कार को लॉन्च किया है। इस स्पोर्ट्स कार को 1.94 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। ऑडी आरएस7 स्पोर्टबैक की बुकिंग कुछ समय पहले ही शुरू की गयी थी, इसकी डिलीवरी अगले महीने अगस्त 2020 शुरू होने वाली है।

Audi Inaugurates New Workshop In Delhi: ऑडी ने दिल्ली में खोला नया वर्कशाॅप, होगी वर्ल्डक्लास सर्विसिंग

ऑडी आरएस7 स्पोर्टबैक अब एक चौड़ी बॉडी पांच सीटर के साथ उपलब्ध है तथा पहले से बेहतर परफोर्मेंस देती है, इसके माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम को बेहतर किया है। यह पहले से बेहतर और आकर्षक हो गयी है।

Audi Inaugurates New Workshop In Delhi: ऑडी ने दिल्ली में खोला नया वर्कशाॅप, होगी वर्ल्डक्लास सर्विसिंग

ऑडी आरएस7 स्पोर्टबैक में 4.0-लीटर का ट्विन टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन लगाया गया है। यह इंजन 560 बीएचपी का पॉवर और 700 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस कार में 8-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। कार की स्पीड 250 किमी/घंटा पर सिमित की गई है लेकिन यह कार 305 किमी/घंटा की स्पीड पर चलने में सक्षम है।

Audi Inaugurates New Workshop In Delhi: ऑडी ने दिल्ली में खोला नया वर्कशाॅप, होगी वर्ल्डक्लास सर्विसिंग

ऑडी इंडिया ने हाल ही में अपने डिजिटल रिटेल प्लेटफॉर्म और आफ्टरसेल्स प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी लाइन-अप के लिए ऑनलाइन बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। मौजूदा समय में भारत में कंपनी की तीन कारें मौजूद हैं।

Audi Inaugurates New Workshop In Delhi: ऑडी ने दिल्ली में खोला नया वर्कशाॅप, होगी वर्ल्डक्लास सर्विसिंग

वहीं कोरोना महामारी के कारण कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार ई-ट्रॉन के लॉन्च को टाल दिया है। कंपनी इस कार के लाॅन्च के नई तारीख पर विचार कर रही है। भारत में इस कार को पिछले साल पेश किया गया था। भारत में यह कार ऑडी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑडी #audi
English summary
Audi inaugurates state of the art work shop in West Delhi details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 31, 2020, 19:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X