Audi India Safety Guidelines: ऑडी इंडिया ने अपने शोरूम के लिए सुरक्षा निर्देश किए जारी

देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और सरकार देश में लॉकडाउन 3.0 को 17 मई तक घोषित किया है। लेकिन इसमें बहुत सी रियायतें दी गईं हैं, जिसके चलते ऑटोमोटिव इंडस्ट्री धीरे-धीरे दोबारा शुरू की जा रही है।

Audi India Safety Guidelines: ऑडी इंडिया ने अपने शोरूम के लिए सुरक्षा निर्देश किए जारी

लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑटो इंडिया ने भी अपने ग्राहकों और कर्मचारियों की संक्रमण से सुरक्षा के लिए कुछ नियमों को निर्देशों को जारी किया है। यहां हम आपको ऑडी इंडिया द्वारा जारी निर्देशों के बारे में बता रहे हैं।

Audi India Safety Guidelines: ऑडी इंडिया ने अपने शोरूम के लिए सुरक्षा निर्देश किए जारी

ऑडी ने निर्देश जारी किए हैं कि शोरूम और वर्कशॉप को दिन में दो बार केमिकल से सेनेटाइज किया जाएगा और साथ ही सभी एक्सेस प्वाइंट, फिक्सचर और फर्नीचरों को भी साफ किया जाएगा। इसके साथ ही सुरक्षा कर्मियों को थर्मल स्कैनिंग करने की जिम्मेदारी दी जाएगी।

Audi India Safety Guidelines: ऑडी इंडिया ने अपने शोरूम के लिए सुरक्षा निर्देश किए जारी

सुरक्षाकर्मियों को शोरूम के मुख्य द्वार पर ही आने और जाने वाले ग्राहकों की थर्मल स्क्रीनिंग करनी होगी। इसके आलावा कंपनी ने मास्क, ग्लव्स और सेनेटाइजर हर कर्मचारी के लिए अनिवार्य किया है, यहां तक की कैफेटेरिया स्टाफ को भी इन्हें इस्तेमाल करना होगा।

Audi India Safety Guidelines: ऑडी इंडिया ने अपने शोरूम के लिए सुरक्षा निर्देश किए जारी

कंपनी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि शोरूम के हर हिस्से में हर वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके साथी सभी कारों को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा और डोर हैंडल, स्टीयरिंग हैडल, गियर नॉब, बटन, हैंड रेस्ट आदि को ऑडी कार केयर प्रॉडक्ट्स से साफ किया जाएगा।

Audi India Safety Guidelines: ऑडी इंडिया ने अपने शोरूम के लिए सुरक्षा निर्देश किए जारी

इसके साथ ही कंपनी ने निर्देश दिए हैं कि डिस्पोजेबल कवर सीट कवर, गियर नॉब और फ्लोर मैट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही कारों की सर्विस से पहले और बाद में ओजोन ट्रीटमेंट से सेनेटाइजेशन भी किया जाएगा।

Audi India Safety Guidelines: ऑडी इंडिया ने अपने शोरूम के लिए सुरक्षा निर्देश किए जारी

कंपनी के निर्देशानुसार सभी सेनेटाइज की कार जो डिलीवरी के लिए तैयार होंगी, उन पर सॉफ्ट स्टीकर से मार्क लगाया जाएगा और फिर उस कार के लिए कॉन्टेक्टलेस पेपर वर्क किया जाएगा। ये सभी निर्देश ऑडी इंडिया ने अपने शोरूम के लिए दिए हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑडी #audi
English summary
Audi India announces safety guidelines as operations set to resume amidst lockdown relaxations, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, May 9, 2020, 18:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X