Three Wheeler Ambulance: अब आ गई तीन पहिया एम्बुलेंस, संकरे गलियों में भी आसानी से होगी एंट्री

ऑटोरिक्शा बनाने वाली कंपनी अतुल ऑटो ने कोविड-19 मरीजों को ले जाने के लिए किफायती थ्री-व्हीलर एम्बुलेंस लॉन्च किया है। कंपनी द्वारा इस एम्बुलेंस की पहली यूनिट राजकोट सिविल अस्पताल को दान की गई है। कंपनी ने बताया है कि जल्द ही इस एम्बुलेंस का निर्माण बड़े स्तर पर शुरू किया जाएगा।

Three Wheeler Ambulance: अब आ गयी तीन पहिया एम्बुलेंस, संकरे गलियों में भी आसानी से होगी एंट्री

कंपनी के अनुसार यह थ्री-व्हीलर एम्बुलेंस एक कार्गो थ्री-व्हीलर पर बनाई गई है। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है ताकि यह तंग गलियों और संकरे शर्तों में भी आसानी से चली जाए।

Three Wheeler Ambulance: अब आ गयी तीन पहिया एम्बुलेंस, संकरे गलियों में भी आसानी से होगी एंट्री

अतुल ऑटो के जनरल मैनेजर योगेश रंजन ने बताया कि राजकोट जिला प्रशासन द्वारा विशेष अनुरोध किए जाने के बाद हमने इस एम्बुलेंस को डिजाइन तैयार किया है। इसे आवासीय इलाकों के संकीर्ण उपनगरों में रहने वाले मरीजों तक आसानी से पहुंचाया जा सकता है।

Three Wheeler Ambulance: अब आ गयी तीन पहिया एम्बुलेंस, संकरे गलियों में भी आसानी से होगी एंट्री

उन्होंने बताया कि कंपनी इस एम्बुलेंस का कमर्शियल निर्माण भी शुरू करने जा रही है। उन्होंने एम्बुलेंस की उपयोगिता पर कहा कि यह एम्बुलेंस आकार में छोटी है इसलिए भारतीय महानगरों के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी आसानी से जा सकती है।

Three Wheeler Ambulance: अब आ गयी तीन पहिया एम्बुलेंस, संकरे गलियों में भी आसानी से होगी एंट्री

कंपनी ने बताया कि कोविड-19 मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि ने देश में एम्बुलेंस की मांग को कई गुना बढ़ा दिया है। कई कंपनियां ने छोटे 4-व्हीलर और बाइक एम्बुलेंस लॉन्च किये हैं और ये भी मरीजों की मदद करने में काफी सफल हो रहे हैं।

Three Wheeler Ambulance: अब आ गयी तीन पहिया एम्बुलेंस, संकरे गलियों में भी आसानी से होगी एंट्री

हम एक नए योजना के तहत 3-व्हीलर एम्बुलेंस के साथ आए हैं। जो बाइक एम्बुलेंस से ज्यादा उपयोगी और 4-व्हीलर एम्बुलेंस से अधिक जगहों में जा सकती है। फिलहाल राजकोट सिविल अस्पता में एम्बुलेंस की तत्काल कमी को पूरा किया जा रहा है।

Three Wheeler Ambulance: अब आ गयी तीन पहिया एम्बुलेंस, संकरे गलियों में भी आसानी से होगी एंट्री

कंपनी ने बताया कि अन्य राज्यों से मांग के आधार पर एम्बुलेंस की डिलीवरी की जाएगी। कंपनी की योजना इस वित्तीय वर्ष के अंत तक लगभग 250 एम्बुलेंस बनाने की है। इस एम्बुलेंस को जरूरत के अनुसार उपयोग में लेन के लिए बदला जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Autl auto delivers three wheeler ambulance to Rajkot civil hospital details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X