AP Police Gets 36 Force Trax SUVs: आंध्र प्रदेश पुलिस के बेड़े में शामिल हुई 36 फोर्स ट्रैक्स एसयूवी

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाय. एस. जगनमोहन रेड्डी ने 36 फोर्स ट्रैक्स हॉक एसयूवी को राज्य की पुलिस बल में शामिल किया है। मुख्यमंत्री रेड्डी ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हरी झंडी दिखा कर वाहनों को आंध्र प्रदेश पुलिस को सौंप दिया। मुख्यमंत्री ने बताया कि फोर्स ट्रैक्स की यह फ्लीट आंध्र प्रदेश पुलिस बल को और मजबूत करेगी।

AP Police Gets 36 Force Trax SUVs: आंध्र प्रदेश पुलिस के बेड़े में शामिल हुई 36 फोर्स ट्रैक्स एसयूवी

इन 36 वाहनों को पुराने वाहनों के गजह पर लाया गया है। देश की कई पुलिस बल पेट्रोलिंग के लिए फोर्स ट्रैक्स एसयूवी का इस्तेमाल करती हैं। फोर्स भारत में अधिकतर कमर्शियल वाहनों और पिक-अप ट्रकों का निर्माण करती है। कंपनी ने हाल ही में ट्रैक्स क्रूजर और तूफान के बीएस6 मॉडलों को लॉन्च किया है।

AP Police Gets 36 Force Trax SUVs: आंध्र प्रदेश पुलिस के बेड़े में शामिल हुई 36 फोर्स ट्रैक्स एसयूवी

फोर्स ट्रैक्स क्रूजर बीएस6 व तूफान बीएस6 को क्रमशः 11 लाख रुपये व 11.06 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। ट्रैक्स क्रूजर बीएस6 को 9 सीटर प्लस ड्राइवर तथा 12 सीटर प्लस ड्राइवर दोनों सीटिंग विकल्प में एसी व नॉन एसी वैरिएंट में लाया गया है, इसकी अधिकतम कीमत 12.88 लाख रुपये है।

AP Police Gets 36 Force Trax SUVs: आंध्र प्रदेश पुलिस के बेड़े में शामिल हुई 36 फोर्स ट्रैक्स एसयूवी

वहीं तूफान बीएस6 को 11 सीटर प्लस ड्राइवर सीटिंग के साथ नॉन एसी व एसी वैरिएंट में लाया गया है जिनकी कीमत क्रमशः 11.06 लाख रुपये तथा 12.83 लाख रुपये है। सभी कीमत एक्स-शोरूम है। दोनों ही वाहन डीजल इंजन व एबीएस के साथ स्टैंडर्ड रूप से उपलब्ध किये गये हैं।

AP Police Gets 36 Force Trax SUVs: आंध्र प्रदेश पुलिस के बेड़े में शामिल हुई 36 फोर्स ट्रैक्स एसयूवी

फोर्स ट्रैक्स क्रूजर बीएस6 की बात करें तो आधुनिक सुरक्षा मानक के तहत तैयार किया गया है। इसके अगले हिस्से में नया ग्रिल, बंपर और हेडलैंप क्लस्टर लगाया गया है , इसके पिछले हिस्से की बात करें तो यहां पर नई वर्टिकल माउंट टेललैंप डिजाइन दी गई है। इसके बॉक्स नुमा प्रोफाइल को पुराने मॉडल से ही लिया गया है।

AP Police Gets 36 Force Trax SUVs: आंध्र प्रदेश पुलिस के बेड़े में शामिल हुई 36 फोर्स ट्रैक्स एसयूवी

इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें नया डैशबोर्ड डिजाइन दिया गया है, जो कि इसे मौजूदा मॉडल से ज्यादा प्रीमियम फील देता है। इसके अलावा इंटीरियर में डुअल टोन कलर थीम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें ब्लू-लिट एमआईडी के साथ नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल और आफ्टर मार्केट ऑडियो सिस्टम लगवाने के लिए सेंटर कंसोल पर जगह दी गई है।

AP Police Gets 36 Force Trax SUVs: आंध्र प्रदेश पुलिस के बेड़े में शामिल हुई 36 फोर्स ट्रैक्स एसयूवी

इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें नया डैशबोर्ड डिजाइन दिया गया है, जो कि इसे मौजूदा मॉडल से ज्यादा प्रीमियम फील देता है। इसके अलावा इंटीरियर में डुअल टोन कलर थीम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें ब्लू-लिट एमआईडी के साथ नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल और आफ्टर मार्केट ऑडियो सिस्टम लगवाने के लिए सेंटर कंसोल पर जगह दी गई है।

AP Police Gets 36 Force Trax SUVs: आंध्र प्रदेश पुलिस के बेड़े में शामिल हुई 36 फोर्स ट्रैक्स एसयूवी

इसके अलावा नई फोर्स ट्रैक्स क्रूजर में रियर विंडो के लिए सिंगल विंडो पैन सेटअप दिया गया है। पिछले यात्रियों के लिए छत पर एसी वेन्ट भी दिए गये हैं। फोर्स तूफान बीएस6 में नई फ्रंट ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही नई हेड लाइट, नया बंपर लगाया गया है। पिछले हिस्से में भी नई टेल लाइट और बंपर लगाया गया है।

AP Police Gets 36 Force Trax SUVs: आंध्र प्रदेश पुलिस के बेड़े में शामिल हुई 36 फोर्स ट्रैक्स एसयूवी

फोर्स ट्रैक्स क्रूजर व तूफान में बीएस6 अनुसरित 2596 सीसी डीजल इंजन दिया गया है, जो 90 बीएचपी का पॉवर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है। इसके साथ ही सामने डिस्क व पीछे ड्रम ब्रेक लगाया गया है।

AP Police Gets 36 Force Trax SUVs: आंध्र प्रदेश पुलिस के बेड़े में शामिल हुई 36 फोर्स ट्रैक्स एसयूवी

इसके साथ ही फोर्स मोटर्स दोनों ही वाहन पर 3 साल या 3 लाख किलोमीटर की वारंटी व 6 साल की फ्री सर्विस प्रदान कर रही है। कंपनी इन दोनों को लाने के बाद अब गुरखा बीएस6 लाने की तैयारी में हैं तथा इसे भी जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Andhra Pradesh CM Jaganmohan Reddy flagged off 36 force Trax highway Patrol vans. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, December 31, 2020, 21:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X