आनंद महिंद्रा अपनी गैराज में चाहते हैं नई थार, रवीना टंडन ने दिया यह जवाब

महिंद्रा ने हाल ही में 2020 थार को पेश किया है तथा इस एसयूवी की चर्चा सभी जगह हो रही है। कंपनी ने नई थार को कई बदलावों के साथ लाया है जिस वजह से यह पहले से आकर्षक, दमदार व फीचर्स व सेफ्टी से भरपूर है, कंपनी इसकी बुकिंग 2 अक्टूबर को शुरू करने वाली है।

Anand Mahindra Wants New Thar: आनंद महिंद्रा अपनी गैराज में चाहते हैं नई थार, रवीना टंडन ने दिया यह जवाब

इस एसयूवी को देख कर जनता के साथ-साथ महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी खुद को नहीं रोक पा रहे हैं। 2020 महिंद्रा थार को पेश किये जाने के बाद आनंद महिंद्रा ने इसकी तस्वीरें साझा करते हुई एक ट्वीट किया और इस एसयूवी को अपने गैराज में आने की बात कही।

Anand Mahindra Wants New Thar: आनंद महिंद्रा अपनी गैराज में चाहते हैं नई थार, रवीना टंडन ने दिया यह जवाब

अन्य दीवानों की तरह ही आनंद महिंद्रा को भी यह ऑफ-रोड एसयूवी भा गयी है तथा वह जल्द से जल्द इसे चलाने की इच्छा जता रहे हैं। इसके जवाब में एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी यह एसयूवी उनके लिए भी बुक करने की बात कही।

Anand Mahindra Wants New Thar: आनंद महिंद्रा अपनी गैराज में चाहते हैं नई थार, रवीना टंडन ने दिया यह जवाब

आनंद महिंद्रा लगातार इससे जुड़े ट्वीट कर रहे थे, इससे पहले भी उन्होंने थार का टीजर शेयर करते हुए लिखा था कि मैं कोविड से बचने के लिए मास्क पहनूंगा लेकिन मुझे इस बीस्ट के साथ बाहर जाने दें। उन्होंने इस वाहन के लिए अक्टूबर तक इंतजार करने के समय को बहुत अधिक बताया।

Anand Mahindra Wants New Thar: आनंद महिंद्रा अपनी गैराज में चाहते हैं नई थार, रवीना टंडन ने दिया यह जवाब

बतातें चले कि 2020 महिंद्रा थार भारतीय बाजार में 2 अक्टूबर को लॉन्च किया जाना है और इसी बात का वह अपने ट्वीट में जिक्र कर रहे हैं। महिंद्रा थार ऑफ-रोड के दीवानों के बीच खूब लोकप्रिय है तथा आनंद महिंद्रा उन दीवानों में से एक है।

Anand Mahindra Wants New Thar: आनंद महिंद्रा अपनी गैराज में चाहते हैं नई थार, रवीना टंडन ने दिया यह जवाब

आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट में एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी इसका बेसब्री से इंतजार करने की बात कही। इसे पेश किये जाने के बाद से ही महिंद्रा को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है, अब कंपनी इसके लॉन्च की तैयारियों में जुट गयी है।

Anand Mahindra Wants New Thar: आनंद महिंद्रा अपनी गैराज में चाहते हैं नई थार, रवीना टंडन ने दिया यह जवाब

2020 महिंद्रा थार को जल्द ही डीलरशिप में भेजा जाना शुरू किया जा सकता है। थार को दो इंजन व दो ट्रिम एएक्स व एलएक्स के विकल्प में उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दोनों का विकल्प दिया गया है।

Anand Mahindra Wants New Thar: आनंद महिंद्रा अपनी गैराज में चाहते हैं नई थार, रवीना टंडन ने दिया यह जवाब

अनुमान लगाया जा रहा है कि 2020 महिंद्रा थार की शुरूआती कीमत 10 लाख रुपये के करीब रखी जा सकती है, कंपनी इसका खुलासा लॉन्च के दिन करने वाली है। आने वाले दिनों में देखना होगा कि लोग सिर्फ इसकी तारीफ बस करेंगे या यह बिक्री में भी अपना जलवा दिखा पाएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Anand Mahindra Wants New Thar In His Garage. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X