महिंद्रा पिकअप ट्रक ताइवान राष्ट्रपति के काफिले में हुआ शामिल, आनंद महिंद्रा ने दी प्रतिक्रिया

महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा उस वक्त अपनी खुशी को जाहिर करने से खुद को नहीं रोक पाए, जब उन्हें यह पता चला कि ताइवान के राष्ट्रपति के काफिले में महिंद्रा स्कॉर्पियो गेटअवे पिकअप ट्रक का इस्तेमाल किया गया है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो पिकअप ट्रक ताइवान राष्ट्रपति के काफिले में हुआ शामिल, आनंद महिंद्रा ने दी प्रतिक्रिया

अपनी खुशी को जाहिर करते हुए आनंद महिंद्रा ने ट्वीटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि "वह बहुत गर्व का पल था और मैं इनवेस्ट इंडिया-ताइवान को धन्यवाद देता हूं कि यह खबर उन्होंने सबसे पहले मुझे दी है।"

महिंद्रा स्कॉर्पियो पिकअप ट्रक ताइवान राष्ट्रपति के काफिले में हुआ शामिल, आनंद महिंद्रा ने दी प्रतिक्रिया

इस तस्वीर में राष्ट्रपति के काफिले में स्कॉर्पियो गेटअवे को देखा जा सकता है। आपको बता दें कि आनंद महिंद्रा आने वाली 1 अप्रैल को अपने पद से इस्तीफा देने वाले है और उसके बाद वो कंपनी में गैर कार्यकारी की भूमिका निभाएंगे।

महिंद्रा स्कॉर्पियो पिकअप ट्रक ताइवान राष्ट्रपति के काफिले में हुआ शामिल, आनंद महिंद्रा ने दी प्रतिक्रिया

इनवेस्ट इंडिया, भारत सरकार की राष्ट्रीय निवेश संवर्धन एवं सहूलियत संस्था ने 10 जनवरी को आनंद महिंद्रा को यह जानकारी देते हुए ट्वीट किया था कि उनकी कंपनी के पिकअप ट्रक को ताइवान के राष्ट्रपति के चुनावी काफिले में चुना गया है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो पिकअप ट्रक ताइवान राष्ट्रपति के काफिले में हुआ शामिल, आनंद महिंद्रा ने दी प्रतिक्रिया

बता दें कि ताइवान में इसी माह चुनाव होने वाले है। इनवेस्ट इंडिया को साल 2009 में व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय, उद्योग एवं आतंरिक व्यापार संवर्धन विभाग के अंतर्गत स्थापित किया गया था। भारत में निवेश करने के लिए इनवेस्ट इंडिया, निवेशकों के लिए पहला संदर्भ बिंदु होता है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो पिकअप ट्रक ताइवान राष्ट्रपति के काफिले में हुआ शामिल, आनंद महिंद्रा ने दी प्रतिक्रिया

अब बात करते हैं महिंद्रा के पिकअप ट्रक महिंद्रा स्कॉर्पियो गेटअवे की, तो इसमें 2609 सीसी का चार सिलेंडर वाला डायरेक्ट इंजेक्शन डीजल इंजन लगाया गया है। इस पिकअप ट्रक में 80 लीटर तक ईंधन भरा जा सकता है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो पिकअप ट्रक ताइवान राष्ट्रपति के काफिले में हुआ शामिल, आनंद महिंद्रा ने दी प्रतिक्रिया

यह पिकअप ट्रक 2डी और 4डब्ल्यूडी कॉन्फिगरेशन के साथ आता है। इस पिकअप का मुकाबला टोयोटा हीलक्स, इसूजू डी-मैक्स, मित्सुबिशी ट्राइटन और टाटा जीनॉन से होता है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो पिकअप ट्रक ताइवान राष्ट्रपति के काफिले में हुआ शामिल, आनंद महिंद्रा ने दी प्रतिक्रिया

भारत में महिंद्रा स्कॉर्पियो गेटअवे को 4 दरवाजों वाले डबल केबिन के साथ बाजार में बेचा जाता है। लेकिन 2 दरवाजों वाले सिंगल केबिन के साथ इस पिकअप ट्रक को कुछ चुने हुए देशों में बेचा जाता है। इनमें दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंटोनेशिया और न्यूजीलैंड शामिल है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Anand Mahindra reacts to scorpio pickup used in Taiwan President campaign details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X