SUVs Are More Deadly Than Cars: कार के मुकाबले एसयूवी से जान को खतरा ज्यादा, बनावट है कारण

अमेरिकी बीमा उद्योग के एक हालिया शोध में दावा किया गया है कि हादसे के वक्त सड़क पर चल रहे लोगों को कार से ज्यादा एसयूवी से खतरा होता है। शोध में पता चला है कि कार के मुकाबले एक एसयूवी से लोग अधिक घायल हो सकते हैं और जान भी जा सकती है। इस शोध के तथ्यों पर बीमा उद्योग ने एसयूवी के डिजाइन में बदलाव करने की मांग की है।

SUVs Are More Deadly Than Cars: कार के मुकाबले एसयूवी से जान को खतरा ज्यादा, बनावट है कारण

इस शोध के तैयार करने वाले इंश्योरेंस इंस्टिट्यूट फॉर हाईवे सेफ्टी के सैम मोनफोर्ट ने बताया कि कार के मुकाबले पैदल चलने वालों के लिए एसयूवी अधिक घातक है। एक एसयूवी से दुर्घटना होने पर पैदल चलने वाले व्यक्ति की छाती और कमर का हिस्सा गाड़ी से टकराता है जिससे दुर्घटना में अधिक नुकसान होने और जान जाने का खतरा अधिक होता है।

SUVs Are More Deadly Than Cars: कार के मुकाबले एसयूवी से जान को खतरा ज्यादा, बनावट है कारण

मिशिगन शहर में ऐसे 79 दुर्घटनाओं का रिकॉर्ड तैयार किया गया है जिसमे एसयूवी और पैदल चलने वाले लोग शामिल थे। इन सभी दुर्घटनाओं में एसयूवी की स्पीड 30 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक थी और सभी में कार से टकराने वाले व्यक्ति से शरीर में गंभी चोटें आई हैं।

SUVs Are More Deadly Than Cars: कार के मुकाबले एसयूवी से जान को खतरा ज्यादा, बनावट है कारण

इतनी ही स्पीड में जब कोई सामान्य कार किसी व्यक्ति से टकराती है तो उसे कम नुकसान होता है। हालांकि, सैम ने बताया कि इस विषय पर विस्तृत शोध करने की आवश्यकता है जिससे पता चलेगा कि क्या ऐसा सभी दुर्घटना के मामलों में संभव है।

SUVs Are More Deadly Than Cars: कार के मुकाबले एसयूवी से जान को खतरा ज्यादा, बनावट है कारण

ट्रक की संरचना पर आधारित एसयूवी और कार की संरचना पर आधारित क्रॉस ओवर यूटिलिटी व्हीकल (सीयूवी) एक आम कार से अधिक भारी होते हैं। ऐसी कारों का फ्रंट चौड़ा होता है जिससे यह टकराने वाले व्यक्ति के पूरे शरीर पर प्रभाव डालता है।

SUVs Are More Deadly Than Cars: कार के मुकाबले एसयूवी से जान को खतरा ज्यादा, बनावट है कारण

शोध में बताया गया है कि नार्थ अमेरिका में ऐसी कारों की संख्या बढ़ती जा रही है जिससे दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अगर एसयूवी की रफ्तार 30 किमी/घंटा से अधिक होती है तो इससे टकराने वाले को ज्यादा नुकसान होता है।

SUVs Are More Deadly Than Cars: कार के मुकाबले एसयूवी से जान को खतरा ज्यादा, बनावट है कारण

ऑटो फोरकास्ट सोलूशन्स के मुताबिक अमेरिका में हर साल 10 लाख से अधिक एसयूवी का निर्माण किया जा रहा है। जबकि क्रॉस ओवर कारों का निर्माण पिछले कुछ वर्षों में तीन गुना हो गया है। यह भी बताया गया है कि एसयूवी की ज्यादा ऊंचाई की वजह से उसकी हैंडलिंग अच्छी नहीं होती है। इसी कारण से हाईवे पर दुर्घटनाओं की तादाद बढ़ी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
American Insurance Industry research claims SUVs can cause more damage than cars in road accidents. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, June 17, 2020, 12:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X