Amazon Pay Introduce Vehicle Insurance: अब अमेजन-पे से करा सकेंगे गाड़ियों का बीमा

विश्व स्तरीय ऑन लाइन स्टोर अमेजन ने अपनी पेमेंट ऐप अमेजन-पे में दो-पहिया और चार-पहिया वाहनों का बीमा करने की सुविधा प्रदान की है। आपको बता दें कि अमेजन-पे बीमा सुविधा देने के लिए आको जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड से साझेदारी की है।

Amazon Pay Introduce Vehicle Insurance: अब अमेजन-पे से करा सकेंगे गाड़ियों का बीमा

अमेजन का कहना है कि अब ग्राहक दो मिनट के समय में अपनी गाड़ियों का बीमा करा सकते हैं और खास बात यह है कि इसके लिए किसी भी तरह के पेपरवर्क की जरूरत नहीं होगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी की प्राइम मेंबर्स को अतिरिक्त डिस्काउंट भी प्रदान करेगी।

Amazon Pay Introduce Vehicle Insurance: अब अमेजन-पे से करा सकेंगे गाड़ियों का बीमा

अमेजन का कहना है कि ग्राहकों के लिए बीमा को खरीदने का प्रोसेस आको के साथ बहुत ही आसान चरणों में रखा गया है, जिसे वो खरीदारी के दौरान आसानी से समझ सकते हैं और कुछ आसान स्टेप के साथ अपनी गाड़ी का बीमा खरीद सकते हैं।

Amazon Pay Introduce Vehicle Insurance: अब अमेजन-पे से करा सकेंगे गाड़ियों का बीमा

अमेजन और आको ने इस बीमा सर्विस के तहत परेशानी रहित क्लेम का दावा किया है और इसके लिए किसी भी तरह के पेपर वर्क की जरूरत नहीं होगी। कंपनी इस सर्विस के तहत एक घंटे में पिकअप, 3 दिनों में सर्विसिंग क्लेम औक एक साल की रिपेयर वॉरंटी कुछ चुनिंदा शहरों के लिए देगी।

Amazon Pay Introduce Vehicle Insurance: अब अमेजन-पे से करा सकेंगे गाड़ियों का बीमा

कंपनी का कहना है कि लो वॉल्युम क्लेम के लिए ग्राहक इंस्टेंट कैश का भी विकल्प चुन सकते हैं, जो कि ग्राहकों के लिए काफी फायदेमेंद रहेगा। ग्राहक अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस अमेजन-पे पेज से या सीधी तरह से सर्च करके कर सकते हैं।

Amazon Pay Introduce Vehicle Insurance: अब अमेजन-पे से करा सकेंगे गाड़ियों का बीमा

यहां ग्राहको को अपनी कार या बाइक के बारे में बेसिक जानकारी देनी होगी, जिसके बाद उसे बीमा के कोट्स मिल जाएंगे। इनमें एक साल से लेकर तीन साल तक के कोट्स होंगे, जिनमें से ग्राहक अपनी सुविधा और बजट के अनुसार प्लान को चुन सकता है।

Amazon Pay Introduce Vehicle Insurance: अब अमेजन-पे से करा सकेंगे गाड़ियों का बीमा

प्लान को चुनने के बाद ग्राहकों को इसके लिए पेमेंट भी करनी होगी, जो कि अमेजन-पे बैलेंस, यूपीआई या किसी भी सेव्ड क्रेडिट या डेबिट कार्ड से की जा सकती है। आपको बता दें कि बीमा की कॉपी अमेजन के योर ऑर्डर विकल्प में जाकर डाउनलोड की जा सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Amazon-Pay Car Bike Insurance Introduced Partners With Acko Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, July 23, 2020, 16:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X