Amazon Alexa Enabled Car Cam Launched: अमेजन एलेक्सा पर आधारित कार कैमरा हुआ लाॅन्च, जानें

ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन ने कार के लिए नया डैशबोर्ड कैमरा लॉन्च किया है जो पुलिस द्वारा कार के पकड़े जाने पर या कार के दुर्घटना ग्रस्त होने पर वीडियो रिकॉर्डिंग करना शुरू कर देता है। टेक कंपनी रिंग के द्वारा लॉन्च किए गए इस कैमरे में अमेजन एलेक्सा का सपोर्ट दिया गया है। बता दें कि अमेजन एलेक्सा वॉइस आधारित वर्चुअल असिस्टेंट है, जो वॉइस कमांड पर काम करती है।

Amazon Alexa Enabled Car Cam Launched: अमेजन एलेक्सा पर आधारित कार कैमरा हुआ लाॅन्च, जानें

इस कैमरे को 200 डॉलर की कीमत पर लॉन्च किया गया है। रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए ड्राइवर को "एलेक्सा आई एम पुल्ड ओवर" कहना है और रिकॉर्डिंग शुरू हो जाती है। रिकॉर्ड किया गया वीडियो चालक के परिवार के किसी सदस्य या दोस्त को भेज दिया जाता है ताकि वह उसकी मदद कर सकें।

Amazon Alexa Enabled Car Cam Launched: अमेजन एलेक्सा पर आधारित कार कैमरा हुआ लाॅन्च, जानें

इस डिवाइस को अमेजन होम सिक्योरिटी एक्सेसरीज के साथ जोड़ा गया है। यह डिवाइस कार में वाइब्रेशन और दुर्घटना होने पर झटके को भी रिकॉर्ड करता है और अगर कार क्रैश हो जाए तो यह डिवाइस घर में मौजूद अन्य डिवाइस पर या फोन पर नोटिफिकेशन या मैसेज भेज देता है।

Amazon Alexa Enabled Car Cam Launched: अमेजन एलेक्सा पर आधारित कार कैमरा हुआ लाॅन्च, जानें

बता दें कि अमेजन पर अपने होम डिवाइस के जरिये रिकॉर्ड किये गए वीडियो और ऑडियो को अमेरिकी सुरक्षा एजेंसिओं को उपलब्ध कराने का भी आरोप लग चुका है।

Amazon Alexa Enabled Car Cam Launched: अमेजन एलेक्सा पर आधारित कार कैमरा हुआ लाॅन्च, जानें

रिंग कई तरह के होम सिक्योरिटी डिवाइस बनती है जिसमे अमेजन एलेक्सा का सपोर्ट दिया जाता है। कंपनी कई तरह के आउटडोर व सीसीटीवी कमरों का भी निर्माण करती है।

Amazon Alexa Enabled Car Cam Launched: अमेजन एलेक्सा पर आधारित कार कैमरा हुआ लाॅन्च, जानें

आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस फीचर से लैस सिक्योरिटी डिवाइस सुरक्षा प्रदान करते हैं ही साथ में यह यूजर को आने वाले खतरों के बार में भी सही समय पर जानकारी प्रदा करते हैं। हालांकि, ऐसे उपकरणों को बनाने वाली कंपनियों पर अक्सर ग्राहकों की जासूसी करने के आरोप भी लगते रहे हैं।

Amazon Alexa Enabled Car Cam Launched: अमेजन एलेक्सा पर आधारित कार कैमरा हुआ लाॅन्च, जानें

दरअसल, इस तरह के डिवाइस चौबीसों घंटे इंटरनेट से कनेक्ट रहते हैं जिसके कारण हैकर्स इन्हे हैक कर लोगों की व्यक्तिगत जानकारियों को चुरा सकते हैं साथी उनकी जासूसी भी कर सकते हैं। अमेरिका में एक स्मार्ट टीवी बनाने वाली कंपनी पर भी कैमरे के जरिये लोगों की वीडियो रिकॉर्ड करने का आरोप लगा था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Amazon Alexa enabled car camera launched. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, September 29, 2020, 17:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X