Bangalore To San Francisco Direct Flight: बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को से शुरू होगी नाॅन-स्टाॅप उड़ानें, जानें

भारतीय एयरलाइन्स एयर इंडिया ने बुधवार से बेंगलुरु और सैन फ्रांसिस्को के बीच 11 जनवरी से विमान सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है। बेंगलुरु के केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सैन फ्रांसिस्को के लिए सप्ताह में दो नॉन स्टॉप उड़ानें शुरू की गई हैं। बेंगलुरु एयरपोर्ट ने एक बयान में कहा है कि 11 जनवरी से बेंगलुरु और सैन फ्रांसिस्को के बीच पहली डायरेक्ट फ्लाइट शुरू की जाएगी।

Bangalore To San Francisco Direct Flight: बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को से शुरू होगी नाॅन-स्टाॅप उड़ानें, जानें

बयान में कहा गया है कि लॉकडाउन के बाद स्थिति सामान्य होते ही अमेरिका के सिलिकॉन वैली से भारत के सिलिकॉन वैली के बीच संपर्क दोबारा शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। एयर इंडिया ने इस फ्लाइट के लिए टिकट बुकिंग शुरू कर दी है।

Bangalore To San Francisco Direct Flight: बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को से शुरू होगी नाॅन-स्टाॅप उड़ानें, जानें

एयरपोर्ट ने बताया है कि डायरेक्ट फ्लाइट से यात्रियों को काफी सुविधा होगी और समय की भी बचत होगी। डायरेक्ट फ्लाइट सेवा शुरू होने से कॉर्पोरेट जगत से जुड़े हुए लोगों को आवाजाही में सहूलियत होगी।

Bangalore To San Francisco Direct Flight: बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को से शुरू होगी नाॅन-स्टाॅप उड़ानें, जानें

एयर इंडिया सैन फ्रांसिस्को के लिए बोइंग 777-200 एलआर विमान को उड़ाएगी। यह हवाई उड़ान अंतरराष्ट्रीय मार्ग की सबसे लंबी उड़ानों में शामिल होने वाला है। बता दें कि बेंगलुरु से कैलिफोर्निया स्थित सैन फ्रांसिस्को की हवाई मार्ग से दूरी 14,000 किलोमीटर से अधिक है।

Bangalore To San Francisco Direct Flight: बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को से शुरू होगी नाॅन-स्टाॅप उड़ानें, जानें

इस सफर को पूरा करने में 16 घंटे से अधिक का समय लगता है। इसी कारण से दुनिया भर में बहुत कम विमान कंपनियां ही सैन फ्रांसिस्को के लिए डायरेक्ट विमान सेवाएं प्रदान करती हैं।

Bangalore To San Francisco Direct Flight: बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को से शुरू होगी नाॅन-स्टाॅप उड़ानें, जानें

बेंगलुरु और सैन फ्रांसिस्को दुनिया की टॉप 45 तकनीकी रूप से उन्नत शहरों में शामिल हैं। दोनों शहरों के बीच साल भर आईटी और कॉर्पोरेट जगत के कर्मचारियों और अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है। यह मार्ग बेंगलुरु एयरपोर्ट के लिए आर्थिक रूप से भी फायदेमंद साबित होने वाला है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Air India to operate direct flight from Bengaluru to San Francisco. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, November 28, 2020, 12:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X