Affordable Helicopter Service Launched: उड़ान स्कीम के तहत उत्तराखंड में शुरु हुई हेलीकाप्टर सेवा

पवन हंस लिमिटेड ने उत्तराखंड में केंद्र सरकार की उड़ान स्कीम के तहत किफायती हेलीकाप्टर सेवा शुरू की है। यह हेलीकाप्टर सेवा देहरादून, नई तेहरी, श्रीनगर और गौछार के बीच संपर्क स्थापित करेगी। कंपनी ने बताया कि यह सेवा के अंतर्गत सप्ताह में 3 दिन हेलीकाप्टर की फेरी होगी। हेलीकाप्टर में एक सीट आरक्षित कराने का किराया 2,900 रुपये निर्धारित किया गया है।

Affordable Helicopter Service Launched: उड़ान स्कीम के तहत उत्तराखंड में शुरु हुई हेलीकाप्टर सेवा, जानें

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने अंतरराज्यीय हेलीकाप्टर सेवा की सराहना करते हुए कहा कि यह सेवा राज्यों के बीच परस्पर मेल को बढ़ाएगा साथ ही इन राज्यों में पर्यटन के विकास को भी बल मिलेगा।

Affordable Helicopter Service Launched: उड़ान स्कीम के तहत उत्तराखंड में शुरु हुई हेलीकाप्टर सेवा, जानें

जहां तक ​​नई सेवाओं का संबंध है, पवन हंस तीन बार साप्ताहिक हेलीकॉप्टर उड़ान सेवाएं शुरू करेगा और साथ ही यह सुनिश्चित करेंगे कि यात्रियों से निर्धारित किराया की वसूल किया जाए।

Affordable Helicopter Service Launched: उड़ान स्कीम के तहत उत्तराखंड में शुरु हुई हेलीकाप्टर सेवा, जानें

इन जगहों हेलीकाप्टर सेवाएं शुरू होने से राज्यों के बीच हवाई कनेक्टिविटी में भी सुधार आएगा साथ ही राज्यों के बीच यात्रा करने का समय भी कम होगा। हेलीकाप्टर सेवा से पहाड़ी इलाकों की कनेक्टिविटी में भी सुधार आएगा।

Affordable Helicopter Service Launched: उड़ान स्कीम के तहत उत्तराखंड में शुरु हुई हेलीकाप्टर सेवा, जानें

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जहां जाने में पहले 2-3 घंटे का समय लगता था अब वहां केवल 30 मिनट में ही पहुंचा जा सकेगा। इस हेलीकाप्टर सेवा में चार धाम के यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को भी शामिल किया जायेगा।

Affordable Helicopter Service Launched: उड़ान स्कीम के तहत उत्तराखंड में शुरु हुई हेलीकाप्टर सेवा, जानें

इसके अतिरिक्त, देहरादून से रामनगर, पंतनगर, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और देहरादून को मसूरी से जोड़ने वाले दो और नेटवर्कों का अनावरण जल्द ही किया जाएगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने उड़ान-2 स्कीम के तहत बोली प्रक्रिया में पवन हंस लिमिटेड को नए उड़ान मार्गों में सेवाएं शुरू करने की अनुमति दी है।

Affordable Helicopter Service Launched: उड़ान स्कीम के तहत उत्तराखंड में शुरु हुई हेलीकाप्टर सेवा, जानें

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, उड़ान स्कीम के तहत 50 लाख यात्रियों को जोड़ा गया है। मौजूदा समय में उड़ान स्कीम 19 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में उड़ान स्कीम चलाई जा रही है।

नोट: तस्वीरों का उपोग सांकेतिक तौर पर किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Affordable helicopter services launched in Uttarakhand under UDAN scheme. Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 31, 2020, 16:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X