2021 Nissan Kicks Revealed: नए निसान किक्स का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं अपडेट

निसान भारत के साथ ही दुनिया भर में कम बिक्री की समस्या से जूझ रही है। कंपनी ने भारत में अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, मैग्नाइट को एक हैचबैक की कीमत पर लॉन्च के बाद बिक्री के बढ़ने की उम्मीद कर रही है। कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में कॉम्पैक्ट एसयूवी के बढ़ते चलन को समझ कर नए मॉडल को उतारा है। इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, टाटा नेक्सन और हाल ही में लॉन्च हुई किया सॉनेट निसान से बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं।

2021 Nissan Kicks Revealed: नए निसान किक्स का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं अपडेट

अब निसान ने किक्स कॉम्पैक्ट एसयूवी को नए अवतार में उतार दिया है। कंपनी ने हाल ही में किक्स के जापानी व अमेरिकी वैरिएंट का खुलासा किया है जो भारत में बिकने वाली किक्स के मुकाबले डिजाइन और फीचर्स में अपडेट है। नए निसान किक्स का डिजाइन V-मोशन हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल के कारण काफी आकर्षक है।

2021 Nissan Kicks Revealed: नए निसान किक्स का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं अपडेट

2021 निसान किक्स को थाईलैंड और जापान में पहले ही लॉन्च कर दिया गया है और अब इसे अन्य देशों में भी लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इसमें नया स्लिम एलईडी हेडलाइट और टेललाइट दिया गया है। जानकारी के अनुसार कार के इंटीरियर में पहले से बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

2021 Nissan Kicks Revealed: नए निसान किक्स का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं अपडेट

कार के डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील में भी बदलाव किया गया है। कार में कई नए फीचर और उपकरण दिए गए हैं, इसमें कनेक्टिविटी फीचर भी शामिल है। चूंकि इंजन पहले से अधिक स्मूथ और साइलेंट है, इसलिए राइड एक्सपीरियंस में भी सुधार आया है।

2021 Nissan Kicks Revealed: नए निसान किक्स का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं अपडेट

निसान इस कार में अपने नए ब्रांड लोगो का इस्तेमाल कर रही है। निसान अमेरिका ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस कार का टीजर भी जारी किया है। हालांकि, कार के इंजन की जानकारी और सभी फीचर्स का खुलासा आने वाले समय में किया जाएगा।

2021 Nissan Kicks Revealed: नए निसान किक्स का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं अपडेट

कंपनी ने बीएस6 निसान किक्स को दो पेट्रोल इंजन वैरिएंट में उतारा है। पहले इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 105 बीएचपी का पॉवर और 142 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। दूसरा इंजन, 1.3 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 156 बीएचपी पॉवर और 254 न्यूटन मीटर टार्क प्रदान करता है।

2021 Nissan Kicks Revealed: नए निसान किक्स का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं अपडेट

फीचर्स के लिहाज से यह कार सेगमेंट बेहतर डील प्रदान करती है। कार में निसान स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, ऑटो एसी, रियर एसी वेन्ट, कूल्ड ग्लव बॉक्स, निसान ट्विन पार्सेल शेल्फ, डुअल एयरबैग, एबीएस व ईबीडी, ब्रेक असिस्ट फीचर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल विंग मिरर, इम्पेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक समेत कई फीचर्स दिए गए हैं।

2021 Nissan Kicks Revealed: नए निसान किक्स का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं अपडेट

उम्मीद की जा रही है कि कंपनी किया सॉनेट, हुंडई वेन्यू और टाटा नेक्सन को टक्कर देने के लिए किक्स के नए वैरिएंट को भारत में भी लॉन्च करेगी। निसान किक्स का मौजूदा मॉडल 9.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
2021 Nissan Kicks revealed features update details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, December 9, 2020, 12:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X