2021 Hyundai Mistra Electric Debuts: नई हुंडई मिस्ट्रा इलेक्ट्रिक का हुआ खुलासा, 520 किमी है रेंज

जहां एक ओर कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में होने वाले अलग-अलग ऑटोमोबाइल शोज को स्थगित या निरस्त कर दिया गया है, वहीं चीन में 2020 का गुआंगज़ौ मोटर शो आयोजित किया गया है। जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय वाहन निर्माताओं ने इस शो में हिस्सा लिया है।

2021 Hyundai Mistra Electric Debuts: नई हुंडई मिस्ट्रा इलेक्ट्रिक का हुआ खुलासा, 520 किमी है रेंज

इस ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनियों ने अपने कुछ वाहन भी पेश किए हैं। हुंडई ने भी ऑटो शो का हिस्सा बनते हुए अपनी नई मिस्ट्रा सेडान की नई-जनरेशन वैरिएंट का खुलासा किया है। हुंडई मिस्ट्रा एक कॉम्पैक्ट सेडान है, जो हुंडई के लाइन-अप में एलांट्रा और सोनाटा के बीच आती है।

2021 Hyundai Mistra Electric Debuts: नई हुंडई मिस्ट्रा इलेक्ट्रिक का हुआ खुलासा, 520 किमी है रेंज

हालांकि कंपनी खास तौर पर इस सेडान को चीनी बाजार के लिए ही पेश करती है। हुंडई ने इस कार की पहली जनरेशन के मॉडल को साल 2013 में लॉन्च किया था और फिर साल 2017 में कंपनी ने इस कार के एक मिड-लाइफ रिफ्रेश वैरिएंट को पेश किया था।

2021 Hyundai Mistra Electric Debuts: नई हुंडई मिस्ट्रा इलेक्ट्रिक का हुआ खुलासा, 520 किमी है रेंज

नई 2021 हुंडई मिस्ट्रा का मुख्य आकर्षण इसका डिजाइन है। बता दें कि हुंडई अपनी सभी नई कारों में एक रेडिकल स्पोर्ट डिजाइन दे रही है, जिसकी बदौलत लेटेस्ट सेन्सुअस स्पोर्टीनेस डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया है।

2021 Hyundai Mistra Electric Debuts: नई हुंडई मिस्ट्रा इलेक्ट्रिक का हुआ खुलासा, 520 किमी है रेंज

खास बात यह है कि नई हुंडई मिस्ट्रा में 2020 हुंडई क्रेटा के जैसा ही फ्रंट-एंड दिया गया है। अगले हिस्से की डिजाइन की बात करें तो यहां पर एक बड़ा कैस्केडिंग रेडिएटर ग्रिल देखने को मिलती, जो क्रेटा पर भी लगाई गई है। इसके स्प्लिट एलईडी हेडलैम्प्स भी देखने को मिलती है।

2021 Hyundai Mistra Electric Debuts: नई हुंडई मिस्ट्रा इलेक्ट्रिक का हुआ खुलासा, 520 किमी है रेंज

इस सेडान में स्लोपिंग रूफ लाइन दी गई है, जबकि डुअल-टोन अलॉय व्हील का इस्तेमाल किया गया है, जो कि इस कार को स्पोर्टी लुक देते हैं। पिछले हिस्से की बात करें तो 2021 मिस्ट्रा स्पोर्ट्स चंकी एलईडी लो-स्लंग टेल लाइट्स दिए गए हैं।

2021 Hyundai Mistra Electric Debuts: नई हुंडई मिस्ट्रा इलेक्ट्रिक का हुआ खुलासा, 520 किमी है रेंज

यह कार दो इंजन विकल्प 1.8-लीटर डीजल और 1.5-लीटर ट्रबो-पेट्रोल इंजन में पेश किया गया है। इसके साथ ही इस कार को फुली इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन में भी पेश किया गया है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 185 बीएचपी की पॉवर व 229 न्यूटन मीटर का टॉर्क देती है। इसकी बैटरी 520 किमी की रेंज प्रदान करती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
2021 Hyundai Mistra Electric Debuts With 520 Km Range Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, November 23, 2020, 17:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X