2020 Mahindra Thar Spied Testing: नई महिंद्रा थार टेस्टिंग के दौरान दिखी, देखें वीडियो

नए महिंद्रा थार की टेस्टिंग कई दिनों से चल रही है। नए थार के लॉन्च की तारीख नजदीक आते ही कंपनी इसकी टेस्टिंग जोर शोर से कर रही है। हालांकि कई बार इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है लेकिन थार की इस नई तस्वीर को देख कर अनुमान लगाया जा सकता है कि यह कार अब प्रोडक्शन के लिए तैयार है।

2020 Mahindra Thar Spied Testing: नई महिंद्रा थार टेस्टिंग के दौरान दिखी, सामने आई यह जानकारियां

एचएमडी ऑटोव्लॉग ने नए महिंद्रा थार की टेस्टिंग की तस्वीरें जारी की है जिसमे यह कार अपने प्रोडक्शन मॉडल में तैयार लग रही है। हालांकि, कार को कैमोफ्लाज किया गया है लेकिन की यह अब तक की सबसे साफ तस्वीरें हैं। नए थार को इस बार तमिलनाडु में टेस्टिंग मोड में देखा गया है।

2020 Mahindra Thar Spied Testing: नई महिंद्रा थार टेस्टिंग के दौरान दिखी, सामने आई यह जानकारियां

तस्वीरों में कार के बाहरी डिजाइन और उपकरणों को आसानी से देखा जा सकता है। कार की तस्वीरों से पता चलता है की इसमें 5-स्पोक अलॉय व्हील लगाए गए हैं, साथ ही कार के गोलाकार हेडलाइट, एलईडी टेललाइट और फॉग लाइट का भी पता चला है। कार में पीछे स्टेपनी टायर भी दिया गया है।

पिछली तस्वीरों में हमने देखा था कि कार की पिछली सीटें फ्रंट फेसिंग है और उनमें फिक्स्ड हेडरेस्ट लगाया गया है। नए थार का डिजाइन बॉक्सी है और यह यह मौजूदा मॉडल से कहीं अधिक बड़ा और स्पेसियस होगा।

2020 Mahindra Thar Spied Testing: नई महिंद्रा थार टेस्टिंग के दौरान दिखी, सामने आई यह जानकारियां

मौजूदा वैरिएंट की थार, बिल्ड क्वालिटी, कम्फर्ट और फीचर्स के मामले में अन्य ऑफ रोड एसयूवी से थोड़ी पीछे है। हालांकि, उम्मीद है नेक्स्ट जनरेशन थार में इन कमियों को पूरा कर लिया जाएगा।

2020 Mahindra Thar Spied Testing: नई महिंद्रा थार टेस्टिंग के दौरान दिखी, सामने आई यह जानकारियां

नए थार को 5 और 6 सीट वेरिएंट में उतारा जा सकता है। थार के फ्रंट और रियर में नए सस्पेंशन लगाए गए हैं साथ ही पहिये भी पहले से अधिक चौड़े दिए गए है। नए थार में वैरिएंट में ड्यूल फ्रंट एयर बैग, एबीएस, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे कई नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। कार में लार्ज टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नया स्टीयरिंग व्हील और सीट भी दिया जा सकता है।

2020 Mahindra Thar Spied Testing: नई महिंद्रा थार टेस्टिंग के दौरान दिखी, सामने आई यह जानकारियां

नए थार में टीजीडीआई पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 190 bhp पॉवर और 380 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसके साथ ही इसे 2.0 लीटर 4 सिलेंडर डीजल इंजन में भी उतारा जा सकता है। दोनों इंजनों में ऑटोमेटिक और मैन्युअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2020 Mahindra Thar spied testing in production version launch soon details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X