10 MG ZS EV Delivered in Kerala: केरल के इस कलेक्टर ने ग्राहकों को सौंपी 10 एमजी जेडएस ईवी की चाबी

केरल के अर्नाकुलम डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर श्री सुहास ने आज 10 ग्राहकों को एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक कार की चाभी सौंपी है। बता दें कि लॉकडाउन के बाद राज्य में एमजी की कारों की डिलीवरी शुरू कर दी गई है। कंपनी ने 10 जेडएस ईवी कारों की बुकिंग प्राप्त की थी जिसकी डिलीवरी लॉकडाउन खत्म होने के बाद की गई है।

10 MG ZS EV Delivered in Kerala: केरल के इस कलेक्टर ने ग्राहकों को सौंपी 10 एमजी जेडएस की चाबी

एमजी ने कारों को डिलीवर करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे अर्नाकुलम के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर को मुख्य अथिति के तौर पर बुलाया गया था। कार्यक्रम का उद्घाटन अर्नाकुलम डीसी द्वारा ग्राहकों को नई कारों की चाभी सौंप कर किया गया।

10 MG ZS EV Delivered in Kerala: केरल के इस कलेक्टर ने ग्राहकों को सौंपी 10 एमजी जेडएस की चाबी

बता दें कि पिछले महीने ही केरल के परिवहन विभाग ने 65 टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक कारों को आधिकारिक वाहन के रूप में शामिल किया है। केरल भारत का पहला राज्य है जिसने बड़े स्तर पर इलेक्ट्रिक कारों को आधिकारिक वाहन के रूप में अपनाया है।

10 MG ZS EV Delivered in Kerala: केरल के इस कलेक्टर ने ग्राहकों को सौंपी 10 एमजी जेडएस की चाबी

केरल मोटर वाहन विभाग ने सभी सरकारी दफ्तरों से आग्रह किया है कि परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक कारों के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाए। इलेक्ट्रिक कारों के उपयोग से पर्यावरण स्वच्छ रहता है साथ ही इसमें ईंधन के खर्च की भी बचत होती है। इलेक्ट्रिक कारों का रख रखाव भी आसान होता है।

10 MG ZS EV Delivered in Kerala: केरल के इस कलेक्टर ने ग्राहकों को सौंपी 10 एमजी जेडएस की चाबी

एमजी जेडएस ईवी कंपनी की एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसे पिछले साल बाजार में लाया गया था। भारतीय बाजार में इसे फेज अनुसार लॉन्च किया जा रहा है। एमजी जेडएस ईवी को लाने के बाद भारत में इसकी अच्छी बिक्री चल रही है तथा अब तक इसे 3000 से अधिक की बुकिंग प्राप्त हो चुकी है।

10 MG ZS EV Delivered in Kerala: केरल के इस कलेक्टर ने ग्राहकों को सौंपी 10 एमजी जेडएस की चाबी

कंपनी ने एमजी जेडएस ईवी की डिलीवरी जनवरी में शुरू की थी, इसे सबसे पहले भारत सरकार को सौंपा गया है। एमजी जेडएस ईवी को देश में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है लेकिन कीमत में इसे टक्कर देने के लिए टाटा ने नेक्सन ईवी को ला दिया है।

10 MG ZS EV Delivered in Kerala: केरल के इस कलेक्टर ने ग्राहकों को सौंपी 10 एमजी जेडएस की चाबी

एमजी जेडएस ईवी को भारत में 23.58 लाख रुपये की (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया था। इस इलेक्ट्रिक कार में 4.5 kWh की लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है। कार का इलेक्ट्रिक मोटर 141 bhp पॉवर और 353 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। सिंगल चार्ज पर यह कार 340 किलोमीटर तक चल सकती है और 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 8.5 सेकंड में पकड़ लेती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
10 MG ZS EV handed over to customers by Kerala Ernakulam district collector details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X