वोल्वो एक्ससी 40 आर-डिजाइन भारत में लॉन्च, कीमत 39.90 लाख से शुरू

वोल्वो ने आज एक्ससी 40 आर-डिजाइन एसयूवी को भारत में 39.90 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। भारत में वोल्वो की यह कार एक एंट्री-लेवल एसयूवी सेगमेंट कार है।

वोल्वो एक्ससी 40 आर-डिजाइन भारत में लॉन्च, कीमत 39.90 लाख से शुरू

वोल्वो एक्ससी 40 आर-डिजाइन एसयूवी को बीएस-6 पेट्रोल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। वोल्वो एक्ससी 40 को इस साल इंडियन कार ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया है।

वोल्वो एक्ससी 40 आर-डिजाइन भारत में लॉन्च, कीमत 39.90 लाख से शुरू

यह कार 2018 की यूरोपियन कार ऑफ द ईयर रही है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी आकर्षक कीमत पर उपलब्ध है। कार के डिजाइन की बात करें तो एक्सटेरियर को स्पोर्टी लुक दिया गया है।

वोल्वो एक्ससी 40 आर-डिजाइन भारत में लॉन्च, कीमत 39.90 लाख से शुरू

इसके साथ ही कार में थॉर हैमर हेडलैंप, यूनिक एलईडी टेल लैंप क्लस्टर और ड्यूल टोन कलर शेड दिया गया है। इंटीरियर में अंदर का मटेरियल बेहद प्रीमियम क्वालिटी का है। कार के सीट में प्रीमियम ब्लैक लेदर का इस्तेमाल किया गया है।

वोल्वो एक्ससी 40 आर-डिजाइन भारत में लॉन्च, कीमत 39.90 लाख से शुरू

कार के डैशबोर्ड अथवा स्टीयरिंग व्हील में एल्युमीनियम ट्रिम फिनिश का इस्तेमाल किया गया है जो इंटीरियर के लुक को प्रीमियम बनाता है। इसके साथ की अंदर के सामान की क्वालिटी प्रीमियम है।

वोल्वो एक्ससी 40 आर-डिजाइन भारत में लॉन्च, कीमत 39.90 लाख से शुरू

वोल्वो एक्ससी 40 आर-डिजाइन एकमात्र एसयूवी है जिसमे राडार बेस्ड एक्टिव सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। कार में सिटी सेफ्टी असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, लेन मिटिगेशन, ड्राइवर अलर्ट, स्टेबिलिटी कण्ट्रोल जैसे आधुनिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

वोल्वो एक्ससी 40 आर-डिजाइन भारत में लॉन्च, कीमत 39.90 लाख से शुरू

कार में यात्रियों के सुरक्षा के लिए सात एयरबैग भी लगाए गए हैं जिससे पता चालता है कि कंपनी ने कार में सेफ्टी फीचर के मामले में कोई कमी नहीं की है।

वोल्वो एक्ससी 40 आर-डिजाइन भारत में लॉन्च, कीमत 39.90 लाख से शुरू

कार में 12.3-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है जो एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो की कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसके साथ ही कार में 600 वॉट के 14 हरमन स्पीकर लगाए गए है जो बेजोड़ साउंड क्वालिटी देते हैं।

वोल्वो एक्ससी 40 आर-डिजाइन भारत में लॉन्च, कीमत 39.90 लाख से शुरू

कार पैनारोमिक सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है। इंजन की बात करें तो वोल्वो एक्ससी 40 में 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर का बीएस-6 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 190 बीएचपी पॉवर और 300 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है।

वोल्वो एक्ससी 40 आर-डिजाइन भारत में लॉन्च, कीमत 39.90 लाख से शुरू

यह कार 2-व्हील फ्रंट ट्रांसमिशन के साथ आती है। इस कार में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। कार में डायमंड कट अलॉय व्हील्स मिलते हैं।

वोल्वो एक्ससी 40 आर-डिजाइन भारत में लॉन्च, कीमत 39.90 लाख से शुरू

ड्राइवस्पार्क के विचार

वोल्वो एक्ससी 40 कॉम्पैक्ट मॉडुलर आर्किटेक्चर पर आधारित है। कार में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स और फंक्शन से यह कहा जा सकता है कि यह कार सेगमेंट में बेस्ट है। वोल्वो एक्ससी 40 आर-डिजाइन की टक्कर जीप ग्रैंड चिरोकी और मर्सिडीज-बेंज जीएल क्लास से हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volvo XC40 R-Design petrol BS-6 launch price Rs 39.90 lakhs. Read in Hindi.
Story first published: Friday, December 13, 2019, 17:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X