फॉक्सवैगन टी-रॉक टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानिए इस कार में क्या होगा खास

फॉक्सवैगन ने अपनी नई एसयूवी टी-रॉक की भारत में टेस्टिंग शुरू कर दी है। बता दें कि फॉक्सवैगन टी-रॉक को पुणे की सड़कों में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

फॉक्सवैगन टी-रॉक टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानिए इस कार में क्या होगा खास

फॉक्सवैगन टी-रॉक को कंपनी की टिगुआन एसयूवी की श्रंखला में बनाया गया है। भारत में फॉक्सवैगन इस कार की पूरी तरह से निर्मित (सीबीयू) यूनिट का आयत करेगी।

फॉक्सवैगन टी-रॉक टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानिए इस कार में क्या होगा खास

फॉक्सवैगन टी-रॉक के आकार की बात करें तो यह कार टिगुआन से कम ऊंची लेकिन ज्यादा चौड़ी है। कार को स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है।

फॉक्सवैगन टी-रॉक टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानिए इस कार में क्या होगा खास

2014 के जेनेवा मोटर शो में पहली बार टी-रोक को कांसेप्ट कार के रूप में पेश किया गया था। उसके बाद 2017 के फ्रैंकफर्ट मोटर शो में इस कार का वर्ल्ड प्रीमियर किया गया। इसी साल इस कार को अंतररास्ट्रीय बाजार में भी लॉन्च किया गया था।

फॉक्सवैगन टी-रॉक टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानिए इस कार में क्या होगा खास

टी-रॉक को फॉक्सवैगन के एमक्यूबी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफार्म पर टिगुआन को भी डिजाइन किया गया है। टी-रॉक के डिजाइन की बात करें तो इसमें फॉक्सवैगन का आइकोनिक फ्रंट ग्रिल दिया गया है। कार में स्लिम एलईडी हेडलाइट दिए गए है।

फॉक्सवैगन टी-रॉक टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानिए इस कार में क्या होगा खास

फ्रंट बम्पर में फॉगलैम्प और एलईडी डीआरएल लाइट मिलते हैं। कार के बम्पर के नीचे चौकोर आकर के कूलिंग वेंट दिए गए हैं। बम्पर के निचले हिस्से में ही सिल्वर कलर का किक प्लेट भी लगाया गया है।

फॉक्सवैगन टी-रॉक टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानिए इस कार में क्या होगा खास

डीआरएल लाइट का इस्तेमाल टर्न इंडिकेटर के लिए भी किया जा सकता है। इंडिकेटर देने पर सफेद डीआरएल लाइट ऑरेंज कलर में जलने लगते हैं।

फॉक्सवैगन टी-रॉक टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानिए इस कार में क्या होगा खास

फॉक्सवैगन टी-रॉक में बड़े पहियों का इस्तेमाल किया गया है। कार को स्पोर्टी लुक देने के लिए अलॉय-व्हील को स्ट्रक्चरल डिजाइन दिया गया है।

फॉक्सवैगन टी-रॉक टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानिए इस कार में क्या होगा खास

टी-रॉक एसयूवी दो तरह के पेंट स्कीम में बिक रही है। जिसमे रूफ के कलर को ड्यूल टोन पेंट में रखा गया है। कार के रूफ के कोनों में क्रोम लाइनिंग की फिनिशिंग दी गई है।

फॉक्सवैगन टी-रॉक टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानिए इस कार में क्या होगा खास

कार के इंटरनेशनल मॉडल का ग्राउंड क्लीयरेन्स 130एमएम है लेकिन भारतीय मॉडल में कंपनी 149एमएम का ग्राउंड क्लीयरेन्स दे सकती है।

फॉक्सवैगन टी-रॉक टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानिए इस कार में क्या होगा खास

कार में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 150एचपी पॉवर उत्पन्न कर सकती है। कार के इंजन के साथ ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए जा सकते है। टी-रोक में फ्रंट व्हील ड्राइव दिया जा सकता है।

फॉक्सवैगन टी-रॉक टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानिए इस कार में क्या होगा खास

भारत में आने वाले कुछ महीनों के भीतर इस एसयूवी को लॉन्च करने की संभावना है। भारत में इस कार की कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

फॉक्सवैगन टी-रॉक टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानिए इस कार में क्या होगा खास

ड्राइवस्पार्क के विचार

फॉक्सवैगन टी-रॉक भारत में कंपनी के लाइनअप की प्रीमियम कार होगी। भारत में टी-रॉक महिंद्रा एक्सयूवी500, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और एमजी हेक्टर से मुकाबला कर सकती है।

Source: Autocarindia


Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen Troc SUV spied testing in India. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, November 19, 2019, 14:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X