फॉक्सवैगन पोलो, वेंटो व एमियो का कप एडिशन हुआ लॉन्च, टीम इंडिया को किया चियर्स

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप आज से शुरू हो रहा है और इसकी खुमारी सभी जगह देखने को मिल रही है। सभी आज से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गए है तथा अपनी अपनी तरह से भारत की टीम को सपोर्ट कर रहे है।

फॉक्सवैगन पोलो वेंटो एमियो कप एडिशन लॉन्च क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत

इसी तरह फॉक्सवैगन ने भी भारतीय टीम को सपोर्ट करते हुए अपनी मॉडल के स्पेशल एडिशन को बाजार में लाया है। कंपनी ने जर्मनी चियर्स फॉर इंडिया के टैग के साथ पोलो, एमियो व वेंटो का कप एडिशन लॉन्च किया है।

फॉक्सवैगन पोलो वेंटो एमियो कप एडिशन लॉन्च क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत

कंपनी ने इन तीनों मॉडल का कप एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। नए एडिशन के तहत इसमें लेदर सीट लगाए गए है तथा दरवाजों पर कप एडिशन का बैज दिया गया है, जो इनके आकर्षकता को और बढ़ाता है।

फॉक्सवैगन पोलो वेंटो एमियो कप एडिशन लॉन्च क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत

हालांकि मैकेनिकली इन मॉडल में कोई बदलाव नहीं किया गया है तथा पोलो कप एडिशन की कीमत 6.49 लाख रुपयें (एक्स शोरूम), एमियो की कीमत 6.19 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) तथा वेंटो की कीमत 9.24 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) से शुरू है।

फॉक्सवैगन पोलो वेंटो एमियो कप एडिशन लॉन्च क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत

फॉक्सवैगन ने पोलो, वेंटो व एमियो के कप एडिशन को सिर्फ पेट्रोल वैरिएंट में उपलब्ध कराया है तथा डीजल वैरिएंट में नहीं लाया गया है। पोलो व एमियो में 1.0 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन व वेंटो में 1.6 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है।

फॉक्सवैगन पोलो वेंटो एमियो कप एडिशन लॉन्च क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत

इसके साथ ही इन मॉडल पर फॉक्सवैगन कंपनी 4 साल या 1 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी उपलब्ध करा रही है तीनों ही मॉडल में दो एयर बैग व एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए है। कंपनी ने हर साल या प्रति 15 हजार किमी में फ्री सर्विसिंग दे रही है।

फॉक्सवैगन पोलो वेंटो एमियो कप एडिशन लॉन्च क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत

इस अवसर पर फॉक्सवैगन पैसेंजर कार के डायरेक्टर स्टीफन नैप ने कहा कि "भारत में क्रिकेट शरीफ एक खेल नहीं बल्कि धर्म है जैसे कि जर्मनी में फुटबाल है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने खास कप एडिशन को लॉन्च किया है।"

फॉक्सवैगन पोलो वेंटो एमियो कप एडिशन लॉन्च क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत

फॉक्सवैगन पिछले कुछ समय से कम बिक्री के मार से जूझ रही है लकिन इन नए मॉडल से कंपनी बिक्री में बढ़त की उम्मीद कर सकती है। कंपनी अपनी नई योजना के तहत नई मॉडल पर काम कर रही है लेकिन इन्हें लॉन्च किये जाने में अभी समय है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen Ameo, Polo, Vento Cricket World Cup 2019 Edition launched. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, May 30, 2019, 11:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X