ओएलएक्स पर मिल रही सिर्फ 100 किलोमीटर चली एमजी हेक्टर, जानिये क्या है कीमत

एमजी हेक्टर को कंपनी ने भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च किया था। इस एसयूवीको ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद इसकी बुकिंग बंद कर दी गयी है तथा कंपनी ने इसका कारण इस वर्ष का टारगेट पूरा होने का हवाला दिया है।

एमजी हेक्टर ओएलएक्स एड सिर्फ 100 किलोमीटर प्राइस जाने

कंपनी ने कई जगहों पर एमजी हेक्टर की डिलीवरी शुरु कर दी है तथा वह ग्राहक जिन्होंने इसे पहले से बुक कराया था उन्हें यह मिलनी शुरू हो चुकी है। हालांकि आप इस कार को खरीदने की योजना बना रहे थे लेकिन समय रहते बुकी नहीं कराया पाएं तो हम इसका उपाय आपके लिए लेकर आये है।

एमजी हेक्टर ओएलएक्स एड सिर्फ 100 किलोमीटर प्राइस जाने

हाल ही में ओएलएक्स में एक व्यक्ति ने नई एमजी हेक्टर को बेचने के लिए विज्ञापन डाला है, इसके साथ ही उन्होनें इस एसयूवी फोटो भी डाली है। फोटो में देखा जा सकता है कि यह हेक्टर वाइट रंग की है, साफ पता चल रहा है कि यह कार बिल्कुल नई है तथा इस पर किसी तरह का कोई निशान भी नहीं है।

एमजी हेक्टर ओएलएक्स एड सिर्फ 100 किलोमीटर प्राइस जाने

ओएलएक्स में किये गए इस पोस्ट के अनुसार यह एमजी हेक्टर सिर्फ 100 किलोमीटर ही चली है, इसमें बताया गया है कि यह इसका टॉप डीजल मॉडल है जिसे कंपनी द्वारा शार्प वैरिएंट नाम दिया गया है। इस कार में सभी तरह के फीचर्स दिए गए है।

एमजी हेक्टर ओएलएक्स एड सिर्फ 100 किलोमीटर प्राइस जाने

वैसे तो एमजी हेक्टर की इस वैरिएंट की कीमत 16.88 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) है तथा टैक्स आदि के बाद इसकी कीमत 20 लाख रुपयें तक पड़ती है। लेकिन विज्ञापन में इस कार की कीमत 23 लाख रुपयें दी गयी है जो कि नई कार के लिहाज से बहुत अधिक है।

एमजी हेक्टर ओएलएक्स एड सिर्फ 100 किलोमीटर प्राइस जाने

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

कार की अधिक कीमत का कारण यह है कि इस साल के अंत तक एमजी हेक्टर पूरी तरह से बुक हो चुकी है। नई बुकिंग शुरू होने पर उनकी डिलीवरी 2020 से शुरू की जायेगी, इसलिए जो ग्राहक इतना लंबा इंतजार नहीं करना चाहते वह इस एसयूवी को खरीद सकते है।

एमजी हेक्टर ओएलएक्स एड सिर्फ 100 किलोमीटर प्राइस जाने

माना जा रही है कि कंपनी नई बुकिंग शुरू करने के साथ एमजी हेक्टर की कीमत भी बढ़ा सकती है। एमजी मोटर ने यह शुरूआती कीमत इस एसयूवी को लोकप्रिय बनाने के लिए रखी थी, अब चूंकि भारत में इसकी मांग अच्छी हो रही है तो कीमत बढ़ायी जा सकती है।

एमजी हेक्टर ओएलएक्स एड सिर्फ 100 किलोमीटर प्राइस जाने

जहां तक एमजी हेक्टर के इस वैरिएंट की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन लगाया गया है जो 173 बीएचपी का पॉवर व 350 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन का उपयोग टाटा हैरियर व जीप कम्पास में भी किया गया है।

एमजी हेक्टर ओएलएक्स एड सिर्फ 100 किलोमीटर प्राइस जाने

एमजी हेक्टर के इस टॉप वैरिएंट में लेदर सीट, पैनारोमिक सनरूफ, इंफोटेनमेंट सिस्टम सहित सभी आधुनिक फीचर्स दिए गए है। कंपनी ने हेक्टर एसयूवी की कीमत भारतीय बाजार में 12.18-16.88 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) रखी है।

एमजी हेक्टर ओएलएक्स एड सिर्फ 100 किलोमीटर प्राइस जाने

ड्राइवस्पार्क के विचार

कहा जा सकता है कि एमजी हेक्टर के इस ओनर ने यह कार जल्द ही बेचने के लिए खरीदी थी ताकि अच्छा मुनाफा कमाया जा सके। आने वाले दिनों में सेकंड हैंड कार बाजार में इस तरह से और भी सेकंड हैंड हेक्टर देखने को मिल सकते है।

Source: OLX

Most Read Articles

Hindi
English summary
India’s First Used MG Hector Car Comes On Sale In OLX. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X