50 नई कार व बाइक मार्च 2020 तक भारत में होगी लॉन्च, देखिये लिस्ट

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार भले ही अभी बुरे दौर से गुजर रहा है, बिक्री में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन यह कारण वाहन निर्माता कंपनियों को बाजार में नई वाहन लॉन्च करने से नहीं रोक पा रही है।

अपकमिंग कार व बाइक लॉन्च इंडिया मार्च 2020 तक: 30 कार व 20 बाइक होंगे लॉन्च

हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय बाजार में मार्च 2020 तक करीब 50 नई वहां लॉन्च होने वाली है जिसमें 30 चारपहिया वाहन तथा 20 दोपहिया वाहन शामिल है। इसमें कार, बाइक, स्कूटर, इलेक्ट्रिक वाहन सभी शामिल है।

अपकमिंग कार व बाइक लॉन्च इंडिया मार्च 2020 तक: 30 कार व 20 बाइक होंगे लॉन्च

भले ही भारतीय बाजार में अभी गिरावट क दौर जारी है लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि जल्द ही हालात बेहतर होने वाले है। आगामी त्यौहारी सीजन व उसके बाद बाजार में वृद्धि देखी जा सकती है। आगामी उत्सर्जन मानकों के चलते भी बिक्री में कमी आयी है।

अपकमिंग कार व बाइक लॉन्च इंडिया मार्च 2020 तक: 30 कार व 20 बाइक होंगे लॉन्च

आगामी लॉन्च होने वाले कारों की लिस्ट:

• किया सेल्टोस

• मारुति सुजुकी अर्टिगा क्रॉस

• मारुति सुजुकी एस-प्रेसो

• मारुति सुजुकी एस-क्रॉस पेट्रोल

• मारुति सुजुकी विटारा

• मारुति वैगन आर इलेक्ट्रिक

• हुंडई ग्रैंड आई10 फेसलिफ्ट

• हुंडई एलीट आई20 फेसलिफ्ट

• हुंडई टस्कन फेसलिफ्ट

• नई होंडा सिटी

• होंडा एचआर-वी

अपकमिंग कार व बाइक लॉन्च इंडिया मार्च 2020 तक: 30 कार व 20 बाइक होंगे लॉन्च

• टाटा कैसिनी

• टाटा अल्ट्रोज

• टाटा अल्ट्रोज ईवी

• एमजी हेक्टर (7 सीटर वैरिएंट)

• एमजी eZS इलेक्ट्रिक एसयूवी

• रेनॉल्ट ट्राइबर

• रेनॉल्ट क्विड फेसलिफ्ट

• रेनॉल्ट क्विड इलेक्ट्रिक

• स्कोडा कैरोक

• फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस

• जीप मोअब

• महिंद्रा ईकेयूवी100

• निसान लीफ

• ऑडी ई-ट्रॉन

अपकमिंग कार व बाइक लॉन्च इंडिया मार्च 2020 तक: 30 कार व 20 बाइक होंगे लॉन्च

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

इसी तरह मार्च 2020 तक लॉन्च होने वाली दोपहिया वाहनों की लिस्ट भी लंबी है जिसमें निम्न वाहन शामिल है लेकिन यह अधिक भी हो सकते है:

• होंडा सीबीआर300आर

• होंडा पीसीएक्स 125

• होंडा एक्टिवा 125 fi

• बजाज पल्सर 125एनएस

• बजाज पल्सर 180एनएस

• बजाज अर्बनाइट

• हीरो हैस्टर

• सुजुकी जिक्सर 250

• टीवीएस क्रेऑन

• टीवीएस जेप्पिन

• केटीएम 1050 एडवेंचर

• केटीएम 390 एडवेंचर

• रिवोल्ट आरवी 400

• अल्ट्रावॉयलेट एफ77

अपकमिंग कार व बाइक लॉन्च इंडिया मार्च 2020 तक: 30 कार व 20 बाइक होंगे लॉन्च

भारत सरकार देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है। वाहन निर्माता कंपनियां भी इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में कदम रखने की तैयारी कर ही है, हालांकि देश में इसके लिए उपयुक्त इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध नहीं है जिस वजह से इसे आने में अभी समय लग सकता है।

अपकमिंग कार व बाइक लॉन्च इंडिया मार्च 2020 तक: 30 कार व 20 बाइक होंगे लॉन्च

देश में आगामी कुछ महीनों में नई वाहनों के लॉन्च के साथ वाहनों की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। पिछले कुछ महीनों में वाहनों की बिक्री गिरी है तथा ग्राहक भी नई वाहन खरीदने से हिचकिचा रहे है।

अपकमिंग कार व बाइक लॉन्च इंडिया मार्च 2020 तक: 30 कार व 20 बाइक होंगे लॉन्च

ड्राइवस्पार्क के विचार

भारत में जल्द ही उतारे जाने वाले कार, बाइक, स्कूटर की यह आकड़े आश्चर्यचकित करते है। भारतीय ऑटोमोबाइल देश की सबसे बड़े उद्योग क्षेत्र में से है तथा कई अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड यहां आकर अपनी पकड़ बनाना चाहते है। आने वाले महीने इन वाहनों के लॉन्च के साथ बहुत ही रोमांचक होने वाले है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
India To Receive Almost 50 New Vehicles By March 2020. Read in Hindi.
Story first published: Monday, July 22, 2019, 18:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X