पिछले दो महीने में कटे है 38 लाख से अधिक चालान, नितिन गडकरी ने दी जानकारी

देश में 1 सिंतबर से मोटर व्हीकल एक्ट 2019 को लागू किया गया था तथा उस समय इसे लेकर खूब चर्चा हुई थी। हाल ही में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में यह जानकारी दी है कि अब तक 38 लाख से अधिक चालान काटे गए है।

न्यू मोटर व्हीकल एक्ट ट्रैफिक फाइन 38 लाख

नितिन गडकरी ने बताया कि 38 लाख चालान पिछले दो महीने में काटे गए है तथा इससे 577 करोड़ रुपयें की वसूली की गयी है। नए कानून को कई नये नियमों तथा बढ़े हुए जुर्माने के साथ लाया गया था।

न्यू मोटर व्हीकल एक्ट ट्रैफिक फाइन 38 लाख

बतातें चले कि 18 राज्य में 1 सिंतबर से लेकर अब तक 38,39,406 ट्रैफिक चालान जारी किये जा चुके है। सबसे अधिक 14,13,996 चालान तमिलनाडु में तथा सबसे कम 58 चालान गोवा में जारी किये गए है।

न्यू मोटर व्हीकल एक्ट ट्रैफिक फाइन 38 लाख

इन 18 राज्य में चंडीगढ़, पॉन्डिचेरी, असम, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, उड़ीसा, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, दादरा नगर हवेली, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड, तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश व हरियाणा शामिल है।

न्यू मोटर व्हीकल एक्ट ट्रैफिक फाइन 38 लाख

देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तरप्रदेश में 9,83,326 ट्रैफिक चालान व दिल्ली में 4,81,378 ट्रैफिक चालान जारी किये गए है। इसी तरह कई बड़े राज्यों में अच्छे खासे चालान जारी किये गए है।

न्यू मोटर व्हीकल एक्ट ट्रैफिक फाइन 38 लाख

हालांकि मोटर व्हीकल एक्ट 2019 का प्रभाव सड़कों पर भी दिखा है जिस वजह से सिंतबर-अक्टूबर के बीच होने वाले सड़क हादसों में पिछले साल के मुकाबले इस साल कमी दर्ज की गयी है।

न्यू मोटर व्हीकल एक्ट ट्रैफिक फाइन 38 लाख

गुजरात जैसे बड़े राज्य में सड़क हादसों में 13.8 प्रतिशत की बड़ी कमी दर्ज की गयी है। वहीं पुडुचेरी में सबसे अधिक 30.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है।

न्यू मोटर व्हीकल एक्ट ट्रैफिक फाइन 38 लाख

नए मोटर व्हीकल एक्ट के आने के बाद से ट्रैफिक चालान में बड़ा फर्क दर्ज किया गया है तथा उसका कारण नए नियमों का सख्त होना है। नए कानून का परिणाम संतोषजनक रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Over 38 lakh traffic violation cases booked in last 2 months. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X