टोयोटा वेलफायर डीलरशिप में आयी नजर, जल्द ही होनी है लॉन्च

टोयोटा वेलफायर को भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च किया जाना है। हाल ही में इसकी बुकिंग शुरू की गयी थी, अब टोयोटा वेलफायर को डीलरशिप में देखा गया है।

टोयोटा वेलफायर लॉन्च जल्द डीलरशिप में नजर आयी बुकिंग शुरू

टोयोटा वेलफायर कंपनी की एक प्रीमियम एमपीवी है जिसे जल्द ही भारत में उतारा जाना है तथा इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गयी है। टोयोटा ने इस प्रीमियम एमपीवी को देश भर के डीलरशिप में पहुंचाना शुरू कर दिया है।

टोयोटा वेलफायर लॉन्च जल्द डीलरशिप में नजर आयी बुकिंग शुरू

टोयोटा वेलफायर को भारतीय बाजार में कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के रूप में कंपनी लाने वाली है जिस वजह से इसकी कीमत थोड़ी अधिक हो सकती है। यह कंपनी की भारतीय लाइनअप में सबसे महंगी एमपीवी होने वाली है।

टोयोटा वेलफायर लॉन्च जल्द डीलरशिप में नजर आयी बुकिंग शुरू

माना जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत 80 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) हो सकती है। टोयोटा वेलफायर को सिर्फ एक ही वैरिएंट विकल्प के साथ लाया जाना है, लेकिन फीचर्स व उपकरण के मामलें कोई कमी नहीं जायेगी।

टोयोटा वेलफायर लॉन्च जल्द डीलरशिप में नजर आयी बुकिंग शुरू

टोयोटा वेलफायर में स्लाइडिंग डोर, दो सनरूफ, 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मूड लाइटिंग, सात एयरबैग, ट्रे टेबल लगाए जाएंगे। इसी बीच वाली पंक्ति को कैप्टेन सीट के रूप में रखा जाएगा।

टोयोटा वेलफायर लॉन्च जल्द डीलरशिप में नजर आयी बुकिंग शुरू

कंपनी वेलफयर प्रीमियम एमपीवी के इंटीरियर में सामने एक 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देगी तथा पीछे के यात्रियों के लिए दो 10.2 इंच का स्क्रीन लगाया जाएगा। यह एमपीवी को और भी प्रीमियम फील देगा।

टोयोटा वेलफायर लॉन्च जल्द डीलरशिप में नजर आयी बुकिंग शुरू

टोयोटा वेलफयर को सिर्फ एक ही इंजन विकल्प के साथ लाया जाना है, जिसमें पेट्रोल-इलेक्ट्रिक हाइब्रिड इंजन शामिल है। यह 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन है जिसे इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा जाएगा। इसमें सीवीटी गियरबॉक्स लगाया जाएगा।

टोयोटा वेलफायर लॉन्च जल्द डीलरशिप में नजर आयी बुकिंग शुरू

कंपनी ने टोयोटा वेलफायर के लॉन्च के तारीख की घोषणा नहीं की है तथा इसकी आधिकारिक बुकिंग की भी घोषणा नहीं की है। लेकिन कई डीलरशिप पर इसकी बुकिंग अनाधिकारिक रूप से शुरू कर दी गयी है।

टोयोटा वेलफायर लॉन्च जल्द डीलरशिप में नजर आयी बुकिंग शुरू

टोयोटा वेलफायर भारतीय बाजार में मर्सिडीज बेंज वी क्लास को टक्कर देने वाली है। वेलफयर को इस साल के अंत तक भारत में उतारा दिया जाएगा लेकिन इसकी डिलीवरी अगले साल शुरू होने के अनुमान है।

टोयोटा वेलफायर लॉन्च जल्द डीलरशिप में नजर आयी बुकिंग शुरू

टोयोटा अगले दो साल में वेलफायर सहित सात नए वाहन लाने वाली है। इसमें कई एमपीवी व इलेक्ट्रिक कार शामिल है।

टोयोटा वेलफायर लॉन्च जल्द डीलरशिप में नजर आयी बुकिंग शुरू

टोयोटा-सुजुकी ने भारतीय बाजार में 2017 में एक साझेदारी की थी। उसी के तहत अब दोनों कंपनियां कॉम्पैक्ट बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (बीईवी) भारत में लाने वाली है।

टोयोटा वेलफायर लॉन्च जल्द डीलरशिप में नजर आयी बुकिंग शुरू

टोयोटा-सुजुकी की यह नई कॉम्पैक्ट बीईवी को टोयोटा ब्रांड के तहत भारत में उतारा जाएगा।

टोयोटा वेलफायर लॉन्च जल्द डीलरशिप में नजर आयी बुकिंग शुरू

हालांकि इस नए इलेक्ट्रिक वाहन को लॉन्च किये जाने की तारीख की घोषणा किया जाना बाकी है।

टोयोटा वेलफायर लॉन्च जल्द डीलरशिप में नजर आयी बुकिंग शुरू

सामने आयी जानकारी के अनुसार टोयोटा सुजुकी को इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की तकनीक की जानकारी देगी तथा सुजुकी वाहन के उत्पादन पर ध्यान देगी। मारुति सुजुकी बदले में टोयोटा को कई मॉडल भी देगा।

टोयोटा वेलफायर लॉन्च जल्द डीलरशिप में नजर आयी बुकिंग शुरू

टोयोटा मोटर के अधिकारी शिजेकी तेराशी ने जानकारी दी है कि भारत कंपनी के लिए के महत्वूर्ण बाजार है। कंपनी भारत में अपनी बाजार को और मजबूती देने के लिए नए बीईवी को ला रहा है।

टोयोटा वेलफायर लॉन्च जल्द डीलरशिप में नजर आयी बुकिंग शुरू

उन्होंने आगे कहा कि टोयोटा कि भारत में मौजूदगी सीमित है जबकि मारुति सुजुकी की मौजूदगी बड़ी है।

टोयोटा वेलफायर लॉन्च जल्द डीलरशिप में नजर आयी बुकिंग शुरू

इसलिए कंपनी सुजुकी के साथ मिलकर नए इलेक्ट्रिक वाहन नए मौके की तलाश करेगा।

टोयोटा वेलफायर लॉन्च जल्द डीलरशिप में नजर आयी बुकिंग शुरू

हालांकि तेराशी ने अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन के बारें में अधिक जानकारी नहीं दी है। उन्होंने कहा कि चूंकि टोयोटा व सुजुकी दोनों इस पर काम कर रही है इसलिए कोई भी जानकरी साझा नहीं की जा सकती है।

टोयोटा वेलफायर लॉन्च जल्द डीलरशिप में नजर आयी बुकिंग शुरू

बात करें इलेक्ट्रिक वाहन की तो मारुति सुजुकी अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन वैगनआर इलेक्ट्रिक पर काम कर रही है जिसे कई बार टेस्टिंग करते देखा जा चुका है। वर्तमान में इसकी 50 यूनिट को देश के अलग-अलग इलाकों में टेस्ट किया जा रहा है।

टोयोटा वेलफायर लॉन्च जल्द डीलरशिप में नजर आयी बुकिंग शुरू

टोयोटा-सुजुकी को इस बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर अभी तक कोई खास जानकारी नहीं मिल पायी है।

टोयोटा वेलफायर लॉन्च जल्द डीलरशिप में नजर आयी बुकिंग शुरू

बात करें इलेक्ट्रिक वाहन की तो मारुति सुजुकी अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन वैगनआर इलेक्ट्रिक पर काम कर रही है जिसे कई बार टेस्टिंग करते देखा जा चुका है। वर्तमान में इसकी 50 यूनिट को देश के अलग-अलग इलाकों में टेस्ट किया जा रहा है।

टोयोटा वेलफायर लॉन्च जल्द डीलरशिप में नजर आयी बुकिंग शुरू

मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक वाहन वैगनआर इलेक्ट्रिक को 2020 ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है।

टोयोटा वेलफायर लॉन्च जल्द डीलरशिप में नजर आयी बुकिंग शुरू

ड्राइवस्पार्क के विचार

टोयोटा वेलफायर के माध्यम से कंपनी प्रीमियम वाहन के क्षेत्र में उतरना चाहती है। कंपनी इस एमपीवी के लॉन्च के तारीख की घोषणा जल्द ही कर सकती है।

Source: Team BHP

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Vellfire Spotted At Dealership, Launch Soon. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X