टोयोटा वेलफायर की बुकिंग हुई शुरू, डीलरशिप पहुंचनी हो गयी है शुरू

टोयोटा वेलफायर की बुकिंग शुरू कर दी गयी है। टोयोटा भारतीय बाजार में जल्द ही वेलफायर एमपीवी को उतारने जा रही है तथा इसे डीलरशिप में पहुंचाया जाना शुरू कर दिया गया है।

टोयोटा वेलफायर बुकिंग शुरू लॉन्च डेट जानकारी

टोयोटा वेलफायर कंपनी की एक प्रीमियम एमपीवी है जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाना है। लॉन्च से पहले वेलफायर एमपीवी की बुकिंग शुरू कर दी गयी है। लेकिन इसकी डिलीवरी अगले साल मार्च में शुरू होने वाली है।

टोयोटा वेलफायर बुकिंग शुरू लॉन्च डेट जानकारी

टोयोटा वेलफायर को भारत में एक कंप्लीटली बिल्ट यूनिट के रूप में लाया जाएगा तथा यह सिर्फ सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध होगा। इस 6 सीटर एमपीवी की अनुमानित कीमत 80 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) है।

टोयोटा वेलफायर बुकिंग शुरू लॉन्च डेट जानकारी

टोयोटा इस एमपीवी को सिर्फ एक पेट्रोल इलेक्ट्रिक हाइब्रिड इंजन विकल्प के साथ उतारने वाली है। यह इंजन करीब 195 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता है तथा इसमें सीवीटी गियरबॉक्स लगाया जाएगा।

टोयोटा वेलफायर बुकिंग शुरू लॉन्च डेट जानकारी

टोयोटा वेलफायर एक फोर व्हील ड्राइव वाहन होगी। अनुमानित कीमत के हिसाब से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एमपीवी सभी तरह के फीचर्स व उपकरण से भरपूर होगी।

टोयोटा वेलफायर बुकिंग शुरू लॉन्च डेट जानकारी

इसमें स्लाइडिंग डोर, दो सनरूफ, 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मूड लाइटिंग, सात एयरबैग, ट्रे टेबल दिए जाएंगे। टोयोटा वेलफायर के इंटीरियर ब्लैक व बेज रंग में स्टैंडर्ड रूप से रखा जाएगा।

टोयोटा वेलफायर बुकिंग शुरू लॉन्च डेट जानकारी

इसकी दूसरी पंक्ति की सीटों को झुकाया जा सकेगा तथा यह पावर्ड होगी। आने वाले दिनों में इसके फीचर्स व अन्य उपकरणों के बारें में खुलासा किया जा सकता है।

टोयोटा वेलफायर बुकिंग शुरू लॉन्च डेट जानकारी

टोयोटा ने अभी वेलफायर के लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है लेकिन बुकिंग शुरू कर दी गयी है इसलिए उम्मीद है कि जल्द ही इसके लॉन्च डेट की जानकारी भी दे दी जायेगी।

टोयोटा वेलफायर बुकिंग शुरू लॉन्च डेट जानकारी

टोयोटा वेलफायर भारतीय बाजार में मर्सिडीज बेंज वी-क्लास तथा किया कार्निवल को टक्कर देने वाली है। कंपनी इस सेगमेंट में भी अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है।

टोयोटा वेलफायर बुकिंग शुरू लॉन्च डेट जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

टोयोटा वेलफायर कंपनी एक प्रीमियम एमपीवी है जिसे कई आधुनिक फीचर्स व उपकरण के साथ लाया जाएगा। वेलफायर एमपीवी को भारतीय बाजार में आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Vellfire bookings open at dealerships. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X