टोयोटा-सुजुकी ने भारत में इलेक्ट्रिक कार लाने की पुष्टि की, जल्द होगी लॉन्च

टोयोटा-सुजुकी ने भारतीय बाजार में 2017 में एक साझेदारी की थी। उसी के तहत अब दोनों कंपनियां कॉम्पैक्ट बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (बीईवी) भारत में लाने वाली है।

टोयोटा-सुजुकी इलेक्ट्रिक कार पुष्टि लॉन्च जल्द

टोयोटा-सुजुकी की यह नई कॉम्पैक्ट बीईवी को टोयोटा ब्रांड के तहत भारत में उतारा जाएगा। हालांकि इस नए इलेक्ट्रिक वाहन को लॉन्च किये जाने की तारीख की घोषणा किया जाना बाकी है।

टोयोटा-सुजुकी इलेक्ट्रिक कार पुष्टि लॉन्च जल्द

सामने आयी जानकारी के अनुसार टोयोटा सुजुकी को इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की तकनीक की जानकारी देगी तथा सुजुकी वाहन के उत्पादन पर ध्यान देगी। मारुति सुजुकी बदले में टोयोटा को कई मॉडल भी देगा।

टोयोटा-सुजुकी इलेक्ट्रिक कार पुष्टि लॉन्च जल्द

टोयोटा मोटर के अधिकारी शिजेकी तेराशी ने जानकारी दी है कि भारत कंपनी के लिए के महत्वूर्ण बाजार है। कंपनी भारत में अपनी बाजार को और मजबूती देने के लिए नए बीईवी को ला रहा है।

टोयोटा-सुजुकी इलेक्ट्रिक कार पुष्टि लॉन्च जल्द

उन्होंने आगे कहा कि टोयोटा कि भारत में मौजूदगी सीमित है जबकि मारुति सुजुकी की मौजूदगी बड़ी है। इसलिए कंपनी सुजुकी के साथ मिलकर नए इलेक्ट्रिक वाहन नए मौके की तलाश करेगा।

टोयोटा-सुजुकी इलेक्ट्रिक कार पुष्टि लॉन्च जल्द

हालांकि तेराशी ने अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन के बारें में अधिक जानकारी नहीं दी है। उन्होंने कहा कि चूंकि टोयोटा व सुजुकी दोनों इस पर काम कररही है इसलिए कोई भी जानकरी साझा नहीं की जा सकती है।

टोयोटा-सुजुकी इलेक्ट्रिक कार पुष्टि लॉन्च जल्द

हाल ही में टोयोटा-सुजुकी की साझेदारी के तहत पहली वाहन को टोयोटा ने ग्लैंजा के रूप में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। टोयोटा ग्लैंजा मारुति बलेनो की रिबैज वर्जन है तथा इसे 6.98 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) पर लाया गया है।

टोयोटा-सुजुकी इलेक्ट्रिक कार पुष्टि लॉन्च जल्द

बात करें इलेक्ट्रिक वाहन की तो मारुति सुजुकी अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन वैगनआर इलेक्ट्रिक पर काम कर रही है जिसे कई बार टेस्टिंग करते देखा जा चुका है। वर्तमान में इसकी 50 यूनिट को देश के अलग-अलग इलाकों में टेस्ट किया जा रहा है।

टोयोटा-सुजुकी इलेक्ट्रिक कार पुष्टि लॉन्च जल्द

मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक वाहन वैगनआर इलेक्ट्रिक को 2020 ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है। शुरुआत में इसे सिर्फ कैब के लिए लाया जा सकता है, बाद में यह प्राइवेट ग्राहकों के लिए लाया जाएगा।

टोयोटा-सुजुकी इलेक्ट्रिक कार पुष्टि लॉन्च जल्द

ड्राइवस्पार्क के विचार

टोयोटा-सुजुकी को इस बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर अभी तक कोई खास जानकारी नहीं मिल पायी है। ना इस वाहन के मोटर, रेंज के बारें में पता चला है ना ही इसके लॉन्च के तारीख की कोई खबर सामने आयी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota-Suzuki Compact Electric Vehicle Confirmed. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, October 22, 2019, 16:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X